राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को रविवार (29 दिसंबर) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे। लेकिन वहीं सोमवार (30 दिसंबर) को अमिताभ बच्चन ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए, यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें है।
दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर हो रहें विरोध-प्रदर्शन पर उनकी चुप्पी को लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं, जहां कुछ लोगो उनके समर्थन में हैं तो कुछ उनके खिलाफ। इन सब के बीच, ट्विटर पर #whysilentsrbachchan भी ट्रेंड करने लग गया है।
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “बच्चन साहब आप होंगे बड़े कलाकार मगर अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा और अनुभव सिन्हा जैसे तमाम लोगो के सामने कुछ नही हैं। क्योंकि जब देश मे ज़ुल्म के खिलाफ खड़े होकर बोलने की जरूरत है तब आप अपने मुँह पर ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ का ताला लटकाए हुए हैं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “फिल्मों में, टीवी पर पैसों के लिए ज़ुल्म के खिलाफ खड़े होने वाला महानायक नहीं होता है। वास्तव में समाज में ज़ुल्म के खिलाफ खड़े होने वाला असली महानायक होता है।” एक अन्य ने लिखा, “अमिताभ बचचन को 19- 20 का फर्क मालूम है लेकिन देश में 20 लोग #NRC #CAA के खिलाफ मारे गए लोग वो नहीं मालूम। देश 10 दिनों से जल रहा है वो नहीं मालूम।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अमिताभ बच्चन जी अपने बंगले से बाहर निकलकर देखिए पूरा देश में हाहाकार मची है। NRC, CAA पर मगर आपके मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहे हैं आखि़र क्यों किस बात की डर है पनामा का डर या कुछ और डर है अरे हां आपको दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का लालच है ना अमिताभ बच्चन जी।” इसी तरह तमाम यूजर्स CAA और NRC पर चुप्पी के लिए अमिताभ बच्चन पर निशाना साध रहे हैं।
गौरतलब है कि, नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर देश में विरोध जारी है। देश की कई हिस्सों में लोग इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
I Think everyone has his own opinion….If Amitabh Sir Says In Support Of NRC/CAA He is a @Bjp Supporter and if he Does Not Say He Is A Anti Muslim…..
So According to Me He Should Remain Silent Because Silence Is the BeSt Answer To Any Problem……!! #whysilentsrbachchan— Yash Kumar ?? (@YashKum96285940) December 29, 2019
बच्चन साहब आप होंगे बड़े कलाकार मगर @anuragkashyap72 @ReallySwara @RichaChadha और @anubhavsinha जैसे तमाम लोगो के सामने कुछ नही हैं. क्योंकि जब देश मे ज़ुल्म के खिलाफ खड़े होकर बोलने की जरूरत है तब आप अपने मुँह पर #dadasahebphalkeaward का ताला लटकाए हुए हैं#whysilentsrbachchan
— Shahrukh siddiqui (@srspoet) December 29, 2019
Do you remember…. #maibhichowkidaar moment?
Why you are shut down now?
You was very free to criticize…. UPA govt…But finally now#whysilentsrbachchan pic.twitter.com/7tRheYHeFS
— Vaibhav Tiwari (@Vaibhav88233491) December 29, 2019
#whysilentsrbachchan
Q:- Tell us something about a lot happening in the country…
Amitabh bachchan :- pic.twitter.com/079AtYhk82— Ab-devilliers(MR.361°) (@adianaa94367912) December 29, 2019
फिल्मों में, टीवी पर पैसों के लिए ज़ुल्म के खिलाफ खड़े होने वाला महानायक नहीं होता है. वास्तव में समाज में ज़ुल्म के खिलाफ खड़े होने वाला असली महानायक होता है.@anuragkashyap72 @RanaAyyub @Shehla_Rashid @Ssaniya25 #DadaSahebPhalkeAwards#whysilentsrbachchan
— Zahid Sabqat زاہد سبقت (@zahidsabqat) December 30, 2019
टीवी पर पैसों के लिए चड्ढी बनियान बेचने से कोई महानायक नहीं होता, समाज में ज़ुल्म के खिलाफ खड़े होने वाला असली महानायक होता है.#whysilentsrbachchan
— बेबाक आवाज़ (Parody) (@roflvoice) December 29, 2019
अमिताभ बच्चन जी अपने बंगले से बाहर निकलकर देखिए पूरा देश में हाहाकार मची है NRC, CAA
पर मगर आपके मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहे हैं आखि़र क्यों किस बात की डर है पनामा का डर या कुछ और डर है
अरे हां आपको दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का लालच है ना @SrBachchan जी #whysilentsrbachchan— Aafrin (@Aafrin7866) December 29, 2019
मनमोहन सिंह सरकार में हर मुद्दे पर शोर मचाने वाले @SrBachchan अमिताभ बच्चन साहब आखिर अब चुप क्यों हैं ? CAA पर उनकी खामोशी क्यों ? उनसे इस hash tag पर सवाल कीजिए ?#whysilentsrbachchan
— बेबाक पत्रकार (@VoiceofmyBharat) December 29, 2019
अमिताभ बचचन को 19- 20 का फर्क मालूम है लेकिन देश में 20 लोग #NRC #CAA के खिलाफ मारे गए लोग वो नहीं मालूम।
देश 10 दिनों से जल रहा है वो नहीं मालूम।#whysilentsrbachchan— Aladdin??علادین (@Alauddin9003) December 29, 2019
ये वही लोग है जिन्हे हम पलको पर बिठाकर शहंशाह का खिताब देते हैं और फिर ये शहंशाह पूरी दुनिया मे हमारे दिये हुए खिताब से मुखातिब होते हुए शोहरतों की बुलंदी को छूते हैं पर जब बात हमारे मुद्दो की आती है तब ये गूंगे बहरे बने अपनी ऐशगाहों में आराम कर रहे होते हैं। #WhySilentSrBachchan
— | Islahuddin ?? इस्लाहुद्दीन | (@Islahuddin30) December 29, 2019
#CAA_NRC_NPR पर अमिताभ बच्चन साहब चुप क्यों हैं ? यूपीए सरकार में पेट्रोल के दाम बढ़ने पर गाड़ी में आग लगाने को तैयार रहते थे. अब बेरोजगारी, मंहगाई समेत सभी मुद्दों पर खामोशी क्यों ? @SrBachchan से इस हैश टैग पर सवाल कीजिए ?#whysilentsrbachchan
— Shahrukh siddiqui (@srspoet) December 29, 2019
अमिताभ बच्चन साहब, बंगले से निकल कर पेट्रोल/डीज़ल/दाल/प्याज़ वग़ैरा की क़ीमतें पता कर लीजिये। जब क़ीमतें मालूम हो जाएँ तो एक “ट्वीट” ज़रूर कीजिये।@SrBachchan
#whysilentsrbachchan— Salman Zafar (@ShayarSalman) December 29, 2019
हिंदी फिल्म जगत में वर्ष 1969 में ‘‘सात हिंदुस्तानी’’ फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाले बच्चन अपनी पत्नी एवं सांसद जया बच्चन और पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ समारोह में शामिल हुए थे। पांच दशक के अपने फिल्मी करियर में बच्चन शीर्ष पर बने रहे और फिल्मों में यादगार काम के जरिए अपने प्रशंसकों को हैरान करते रहे। प्रसिद्ध हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर 1942 में जन्मे बच्चन ने एक अभिनेता के रूप में ‘‘सात हिंदुस्तानी’’ फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी।