महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार मंत्रिमंडल का आज पहला विस्तार हुआ है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेता मंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र विधान भवन में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं।
एनसीपी नेता अजित पवार ने मंत्री पद की शपथ ली है, वो राज्य के डिप्टी सीएम होंगे। अजित पवार के बाद कांग्रेस के अशोक चव्हाण ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं, आदित्य ठाकरे ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
एनसीपी नेता अजित पवार और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के अलावा एनसीपी नेता नवाब मलिक, दिलीप वाल्से पाटिल, धनंजय मुंडे और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार, दादा भुसे, जीतेंद्र अव्हाड ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली।
Ajit Pawar takes oath as minister in Maharashtra Government, he will be the Deputy Chief Minister of the state pic.twitter.com/whPnlkkFr9
— ANI (@ANI) December 30, 2019
बता दें कि, महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की ‘महा विकास अघाड़ी’ के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को शिवाजी पार्क पर बड़े ही धूमधाम के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उद्धव ठाकरे के साथ-साथ तीनों पार्टियों के छह नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इनमें शिवसेना के कोटे से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, NCP के कोटे से जयंत पाटिल और छगन भुजबल, कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत शामिल हैं।