‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की उन दिग्गज हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं।

कभी कविताएं तो कभी अपनी फिल्मों की पुरानी यादों को अपने प्रशंसकों के साथ साझा करने वाले अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, ‘कुछ लिखने को नहीं है’।
T 3970 – कुछ है नहीं लिखने को !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2021
अमिताभ अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। काफी लोग अमिताभ बच्चन की आलोचना करते हुए ट्वीट कर रहे हैं। कुछ प्रशंसक तो उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कह रहे हैं कि अगर आपके पास कुछ लिखने के लिए नहीं है तो पेट्रोल और डीजल के भाव के बारे में ही लिख दीजिए।
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब सरकारी विज्ञापनों से बच्चन साहब को फायदा मिल रहा है तो फिर ये मंहगाई को लेकर क्या बोल सकते हैं। आधा चोरी का पैसा तो इनको भी मिल रहा है ना।” एक अन्य ने लिखा, “ताऊ सरकार ने पैसे देकर आपके हाथ से चुपके से कलम छीन ली तो कैसे लिखोगे? और उस रकम से ही आपका ज़मीर भी बिक गया।” एक अन्य ने लिखा, “2014 के बाद से ही आपके शब्द ख़त्म हो गए। उसके पहले तो बहुत मुखर थे आप।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब पेट्रोल 70 था तो बहुत कुछ था लिखने को, आज 100 से ऊपर है तो कुछ नही लिखने को? क्या बात मुँह में दही जमा रखी है या हाथों में मेहंदी लगा रखी है। सोचता था कि आप देश भक्त हो पर आप तो अंधभक्त निकले। शर्म आती है यह सोच के की तुम्हारा कभी फैन हुआ करता था।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक अवॉर्ड विनिंग पत्रकार शहीद हो गया, अफगान राष्ट्रपति ने इसपर शोक व्यक्त किया, लेकिन आप एक ट्वीट तक नहीं करा, वाकई सर जी आप ज़रूर बड़ा है लेकिन सोच उतनी ही छोटी है! आपको पता होना चाहिए आपका फैन सभी धर्म मे हैं।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
“धन्यवाद मोदी जी” आप लिख सकते हों.. क्योंकि आपका अच्छे दिन चल रहा है। https://t.co/ySii5LEpRz
— Shakuntala Sahu MLA (@ShakuntalaSahu0) July 17, 2021
लिखते रहिये आदत बुरी नहीं !! https://t.co/0W4cgMg5Kq https://t.co/GWuoHdtQPI
— Kavishala (@kavishala) July 17, 2021
आप महानायक हैं, कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है।
हम ही बता देते हैं, देश में पेट्रोल डीजल 100 के पार हो गया है।
— Mohd Ebad (@ebad_mohd) July 17, 2021
T- 3971- पिछला पोस्ट "गलती" से लिख दिया था, माफी!
— MLA Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) July 17, 2021
https://t.co/lqeVfYKQCx pic.twitter.com/yqGo62GDfE
— Johny, The Story King (@Theedelinquent) July 17, 2021
ताऊ सरकार ने पैसे देकर आपके हाथ से चुपके से कलम छीन ली तो कैसे लिखोगे?
और उस रकम से ही आपका ज़मीर भी बिक गया! https://t.co/5DX3SnMq5L— प्रधान जी सैफ़ी (@Afsarali190) July 17, 2021
जब सरकारी विज्ञापनों से बच्चन साहब को फायदा मिल रहा है तो फिर ये मंहगाई को लेकर क्या बोल सकते हैं
आधा चोरी का पैसा तो इनको भी मिल रहा है ना https://t.co/bEWl2IH6cy— ויקי burman (@VickyBu76161332) July 17, 2021
एक अवॉर्ड विनिंग पत्रकार शहीद हो गया, अफगान राष्ट्रपति ने इसपर शोक व्यक्त किया,लेकिन आप एक ट्वीट तक नहीं करा, वाकई सर् जी आप ज़रूर बड़ा है लेकिन सोच उतनी ही छोटी है! आपको पता होना चाहिए आपका फैन सभी धर्म मे हैं????#दानिश_सिद्दीकी #danishsiddiqui https://t.co/ZHx5qQ7GqE
— रिया चौधरी (@RiyaChoudhary_) July 17, 2021
2014 के बाद से ही आपके शब्द ख़त्म हो गए।
उसके पहले तो बहुत मुखर थे आप। https://t.co/99mx2r5PDq— Faizan Ahmad (@realFaizanjmi) July 16, 2021
धन्यवाद मोदी जी, पेट्रोल,डीजल को उसकी सही कीमत दिलाने के लाए…ऐसा मत लिखना नहीं तो पापा नाराज हो जायेंगे…#गुलामों https://t.co/NKna2Ctb2u
— sᴏɴᴜ ɢʜᴜɴᴀᴡᴀᴛ (@Sonughunawat) July 17, 2021
जब पेट्रोल 70 था तो बहुत कुछ था लिखने को ,
आज 100 से ऊपर है तो कुछ नही लिखने को ?
क्या बात मुँह में दही जमा रखी है या हाथों में मेहंदी लगा रखी है ।
सोचता था कि आप देश भक्त हो पर आप तो अंधभक्त निकले ।
शर्म आती है यह सोच के की तुम्हारा कभी फैन हुआ करता था । https://t.co/67EaFWYUMI— Bhupinder Mehta (@being_human1975) July 17, 2021
हिम्मत और मानवता नहीं बची है लिखने को https://t.co/IQufA6TIno
— vikiiوکیIStandWithFarmers (@vikii62211) July 17, 2021
आपकी हिम्मत अब कुछ लिखने की नही है @SrBachchan https://t.co/ltkERnZKu8
— Dr.Sanjeev Kumar (@skdmch85) July 17, 2021
बढ़ती बेरोजगारी,बढ़ते पेट्रोल डीजल सरसो का तेल रसोई गैस के दोगने दामो,मरते किसान दोगनी खाद,घटती जीडीपी , खत्म होता लोकतंत्र
इसपे ही बोल दीजिये कभी https://t.co/ZZj32fVJcu— सोनू अभिषेक कटियार (@katiyarsonu6) July 17, 2021