मुंबई पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसकी लगातार चर्चा हो रही है। वायरल वीडियो में मुंबई में उपनगर जोगेश्वरी के थाने में तैनात एक सीनियर पुलिस इंस्पेटर एक लोकल हिस्ट्री शीटर को उसके जन्मदिन पर केक खिलाता दिख रहा है। यह वीडियो एक आवासीय सोसाइटी का है जहां अपराधी के जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा था। अब इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह वाकया करीब दो हफ्ते पहले का, जोगेश्वरी की एक आवासीय सोसाइटी का है, जहां पर वह अपराधी रहता है। उन्होंने बताया कि हिस्ट्री शीटर दानिश शेख के खिलाफ पहले हत्या का प्रयास समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे और उसे जोगेश्वरी पुलिस ने पहले गिरफ्तार भी किया था।
सीनियर इंस्पेक्टर महेंद्र नरलिकर जो इस 15 सेकेंड के वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। महेंद्र नारलिकर यूनिफॉर्म पहने हुए अपराधी दानिश के जन्मदिन पर उसे केक खिलाते नजर आ रहे हैं। उसका जन्मदिन सोसाइटी के दफ्तर में मनाया जा रहा था।
इस घटना के बारे में पूछे जाने पर नारलिकर ने कहा, ‘‘वह वीडियो पुराना है। सोसाइटी में तोड़फोड़ का कुछ काम चल रहा था जिसे देखने के लिए मैं वहां गया था। वहां कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने जोर दिया कि मुझे सोसाइटी के कार्यालय में जाना चाहिए। मैं वहां गया लेकिन तब मुझे यह नहीं पता था कि वहां पर दानिश केक लेकर मौजूद है।”
ये मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की काफी किरकिरी हुई। इस मसले पर बीजेपी की ओर से राज्य सरकार पर निशाना भी साधा गया था। भाजपा नेता किरीट सौमेया ने इसका वीडियो ट्वीट कर राज्य सरकार से एक्शन लेने की अपील की।
Birthday of MAFIA Don celebrated at Jogeshwari police station.
Thackeray Sarkar's Police Crime Branch, Sachin Vaze involve in VASOOLI
Mumbai police takes SUPARI to kill Mansukh Hiran
Home Minister Maharashtra & Commissioner of Police accuses each other of taking Haptas Bribe pic.twitter.com/qcOUTavFGL
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) July 15, 2021
वहीं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस उपायुक्त (जोन 10) महेश रेड्डी ने बताया, ‘‘मुझे उक्त वीडियो की जानकारी नहीं है। मैं उसे देखने के बाद ही कोई टिप्पणी कर सकता हूं।” हालांकि, बाद में महेश रेड्डी ने कहा कि मामले में प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि साकीनाका संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जांच करेंगे। (इंपुट: भाषा के साथ)