दिल्ली: मतदान से ठीक पहले AAP को बड़ा झटका, एक और पार्टी विधायक ने केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में थामा बीजेपी का दामन

0

दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठिक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्वी दिल्ली की गांधी नगर सीट से AAP विधायक अनिल वाजपेयी के बाद अब बागी पार्टी विधायक देवेंद्र कुमार सेहरावत भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। सेहरावत ने सोमवार(6 मई) को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

देवेंद्र कुमार सेहरावत
फोटो: ANI

बता दें कि शुक्रवार को ही पूर्वी दिल्ली की गांधी नगर सीट से AAP विधायक अनिल वाजपेयी बीजेपी में शामिल हो गए थे। वाजपेयी ने भी केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की उपस्थिति में ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। बता दें कि, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने अभी हाल ही में दावा कर दिया था कि AAP के 14 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं, जो ‘निराशा और अपमान’ की वजह से सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ना चाहते थे।

बता दें कि, विजय गोयल ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा था कि, “आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मनीष सिसोदिया झूठा आरोप लगा रहे है कि उनके विधायकों को भाजपा 10-10 करोड़ रूपये ऑफर कर रही है। हां 7 की जगह 14 ऐसे विधायक जरूर है जो समय-समय पर कहते है की उन्हें आम आदमी पार्टी में अब घुटन-निराशा होती है और वे पार्टी छोड़ने को तैयार है।”

बीजेपी नेता के इस दावे पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए लिखा था कि, “गोयल साहिब, बात कहाँ फँसी है? आप कितना दे रहे हो? वो कितना माँग रहे हैं?” एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, “मोदी जी, आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में MLA ख़रीद कर सरकारें गिराओगे? क्या यही आपकी जनतंत्र की परिभाषा है? और इतने MLA ख़रीदने के लिए इतना पैसा कहाँ से लाते हो? आप लोग पहले भी कई बार हमारे MLA ख़रीदने की कोशिश कर चुके हो। AAP वालों को ख़रीदना आसान नहीं”

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि जब मतदान में 6 दिन से भी कम समय बचा हो, ऐसे में पार्टी के विधायक का बीजेपी में जाना केजरीवाल के चिंता का सबब जरूर है।

बता दें कि, दिल्ली में लोकसभा की सभी सातों सीटों पर 12 मई को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती 23 मई को होगी। गौरतलब है कि, पिछले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने दिल्ली की सभी सातों पर जीत दर्ज की थी।

Previous articleRebel AAP MLA Devinder Kumar Sehrawat joins BJP in presence of Union Minister Vijay Goel
Next articleBJP नेता राम माधव ने भी माना, नहीं आ सकती है पार्टी को लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत