दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण एक डॉक्टर समेत 8 कोरोना मरीजों की मौत

0

देश की राजधानी दिल्ली स्थित बत्रा अस्पताल में शनिवार को गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी (जठरांत्र विज्ञान) विभाग के प्रमुख सहित आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई। डॉक्टर एस सी एल गुप्ता ने बताया कि पांच अन्य गंभीर मरीजों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बत्रा अस्पताल
फाइल फोटो

ख़बरों के मुताबिक, ऑक्सीजन खत्म के चलते करीब 1 घंटे 20 मिनट तक ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित रही। जिस कारण एक डॉक्टर समेत 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। बत्रा अस्पताल ने इस घटना के बाद दिल्ली हाई कोर्ट नें कहा कि उन्होंने ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी प्रशासन को दी थी। बावजूद इसके ऑक्सीजन देरी से पहुंचा।

गौरतलब है कि, राजधानी के विभिन्न अस्पतालों ने पिछले सप्ताह संकट कालीन संदेश (एसओएस) जारी कर ऑक्सीजन आपूर्ति खत्म होने के कगार पर होने की बात कही थी। दिल्ली की सरकार भी लगातार कह रही है कि उसे उसके हिस्से का ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है।

Previous articleHindutva bigots celebrate former MP Mohammad Shahabuddin’s death day after registering anger on how some chose to remember Rohit Sardana’s communal legacy
Next article“Water has gone above the head. Enough is enough”: Delhi High Court pulls up Modi government on oxygen allocation