“कुछ है नहीं लिखने को” कहकर बुरी तरह ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

0

‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की उन दिग्गज हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं।

अमिताभ बच्चन
फाइल फोटो

कभी कविताएं तो कभी अपनी फिल्मों की पुरानी यादों को अपने प्रशंसकों के साथ साझा करने वाले अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, ‘कुछ लिखने को नहीं है’।

अमिताभ अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। काफी लोग अमिताभ बच्चन की आलोचना करते हुए ट्वीट कर रहे हैं। कुछ प्रशंसक तो उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कह रहे हैं कि अगर आपके पास कुछ लिखने के लिए नहीं है तो पेट्रोल और डीजल के भाव के बारे में ही लिख दीजिए।

एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब सरकारी विज्ञापनों से बच्चन साहब को फायदा मिल रहा है तो फिर ये मंहगाई को लेकर क्या बोल सकते हैं। आधा चोरी का पैसा तो इनको भी मिल रहा है ना।” एक अन्य ने लिखा, “ताऊ सरकार ने पैसे देकर आपके हाथ से चुपके से कलम छीन ली तो कैसे लिखोगे? और उस रकम से ही आपका ज़मीर भी बिक गया।” एक अन्य  ने लिखा, “2014 के बाद से ही आपके शब्द ख़त्म हो गए। उसके पहले तो बहुत मुखर थे आप।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब पेट्रोल 70 था तो बहुत कुछ था लिखने को, आज 100 से ऊपर है तो कुछ नही लिखने को? क्या बात मुँह में दही जमा रखी है या हाथों में मेहंदी लगा रखी है। सोचता था कि आप देश भक्त हो पर आप तो अंधभक्त निकले। शर्म आती है यह सोच के की तुम्हारा कभी फैन हुआ करता था।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक अवॉर्ड विनिंग पत्रकार शहीद हो गया, अफगान राष्ट्रपति ने इसपर शोक व्यक्त किया, लेकिन आप एक ट्वीट तक नहीं करा, वाकई सर जी आप ज़रूर बड़ा है लेकिन सोच उतनी ही छोटी है! आपको पता होना चाहिए आपका फैन सभी धर्म मे हैं।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleमुंबई: हिस्ट्री शीटर को केक खिलाते कैमरे में कैद हुए सीनियर इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश
Next articleकर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पीएम मोदी के बाद BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, इस्तीफे की अटकलों को किया खारिज