गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों के बीच लाल किले के प्राचीर में धार्मिक झंडा फहराने का आरोपी दीप सिद्धू अब तक फरार है। इस बीच, दीप सिद्धू ने अपना एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें सिद्धू ने भाजपा सांसद सनी देओल पर धोखा देने का आरोप लगाया।
दीप सिद्धू ने अपने नए वीडियो में कहा है, ‘सनी देओल ने लोगों को धोखा दिया है।’ पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू ने कहा, ‘अपने जीवन के 20 दिन यह सोचकर सनी देओल को दिए वह मेरे भाई हैं लेकिन कभी बीजेपी के लिए वोट नहीं मागा और आप कह रहे हो कि मैं आरएसएस, बीजेपी का आदमी हूं। सनी देओल अब पोस्ट पर पोस्ट किए जा रहे हैं।’ दीप सिद्धू ने अपने वीडियो में कहा, ‘मैंने पंजाब और यहां के लोगों की आवाज उठाई लेकिन मुझे गद्दार की तरह पेश किया जा रहा है।’
दीप सिद्धू ने कहा कि, ‘मुझे इस बात की परवाह नहीं कि सरकार क्या कह रही है। मैं इसलिए दुखी हूं कि लोग मेरे लिए क्या कह रहे हैं।’ दीप सिद्धू ने बिहारी मजदूरों के बीच खेतों में रहने का दावा किया। उसने कहा, ‘ये मेरा सहयोग कर रहे हैं और मैं इनके बीच हूं। अगर सरकार का आदमी होता तो किसी लग्जरी होटल में मजे ले रहा होता।’
बता दें कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर पर जाकर निशान साहिब का झंडा भी फहरा दिया था। लाल किले पर प्रदर्शनकारियों द्वारा धार्मिक झंडा फहराए जाने की घटना और दिल्ली में हिंसा को लेकर किसान नेताओं ने दीप सिद्धू को आड़े हाथों लिया है और हिंसा फैलाने और हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया।
बता दें कि, 26 जनवरी को मचे उत्पात के बाद किसान नेताओं समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए। तब उत्पात के वीडियो के जरिए दीप सिद्धू की पहचान की गई थी।
किसान नेताओं ने आरोप लगाया था कि दीप सिद्धू बीजेपी का आदमी है। लाल किले की घटना के बाद से दीप सिद्धू की गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल के साथ तस्वीर भी वायरल होने लगी। सनी देओल ने ट्वीट कर कहा था कि उनका या उनके परिवार का दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं था।
कौन हैं दीप सिद्धू?
दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के अभिनेता हैं और सामाजिक कार्यकर्ता भी। दीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म रमता जोगी से की थी, जिसे लेकर कहा जाता है कि इसके निर्माता धर्मेंद्र हैं। दीप सिद्धू का जन्म साल 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ है। दीप ने कानून की पढ़ाई की है। वह किंगफिशर मॉडल अवार्ड भी जीत चुके हैं। 17 जनवरी को सिख फॉर जस्टिस से जुड़े केस के सिलसिले में एनआईए ने सिद्धू को तलब भी किया था।