बजट 2021 पेश किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर सरकार पर कसा तंज

0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (1 फरवरी) को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। सरकार के बजट और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं को लेकर आलोचनाएं भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता शशि थरूर, प्रशांत भूषण और जिग्नेश मेवाणी ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

शशि थरूर
फाइल फोटो: शशि थरूर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, “यह भाजपा सरकार मुझे उस गैराज मैकेनिक की याद दिलाती है, जो अपने क्लाइंट से कहा, “मैं तुम्हारे ब्रेक ठीक नहीं कर सकता, इसलिए मैंने तुम्हारा हॉर्न तेज कर दिया है।”

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा, “वित्त मंत्री ने निजी कंपनियों की गैर परीक्षित वैक्सीन पर 35,000 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा ऐसे समय की है जब देश में कोविड प्राकृतिक रूप से नीचे जा रहा है! लेकिन इस पैसे को नौकरी गंवा चुके गरीब प्रवासी श्रमिकों और किसानों को फसलों पर एमएसपी के लिए नहीं दिया जा सकता। वह वित्त मंत्री साहिबा।”

विधायक जिग्नेश मेवाणी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “बजट में, मैंने अब तक सिर्फ निजीकरण, निजीकरण और निजीकरण की बात सुनी! यह सरकार देश की परिसंपत्तियों को मुट्ठी भर पूंजीपतियों को बेचने की इच्छा रखती है।”

Previous articleदीप सिद्धू ने जारी किया अपना नया वीडियो, BJP सांसद सनी देओल पर लगाया धोखा देने का आरोप
Next articleUPPSC BEO Main Result 2019 Released: UPPSC ने जारी किया BEO मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट, uppsc.up.nic.in पर जाकर करें चेक