‘रिपब्लिक भारत’ पर ‘पूछता है भारत’ कार्यक्रम के दौरान लाइव टीवी डिबेट पर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले को लेकर अर्नब गोस्वामी और प्रोड्यूसर शोएब चौधरी के बीच जमकर बहस हुई। डिबेट के दौरान शोएब चौधरी ने अर्नब गोस्वामी को ‘जाहिल’ तक बता दिया। चौधरी ने ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक से कहा कि, ‘जाहिल अर्नब गोस्वामी, तुमसे बड़ा जाहिल मैंने इस देश में नहीं देखा।’
दरअसल, ‘रिपब्लिक भारत’ पर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के मामले को लेकर अभिनेत्रियों से हो रही पूछताछ को लेकर बहस हो रहीं थी। डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी ने प्रोड्यूसर शोएब चौधरी को अनपढ़ कहकर संबोधित किया। जिसपर जवाब देते हुए शोएब चौधरी ने ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक से कहा, “जाहिल अर्नब गोस्वामी, तुमसे बड़ा जाहिल मैंने इस देश में नहीं देखा।”
इसके बाद गोस्वामी और चौधरी के बीच जमकर बहस होती है। इस दौरान गोस्वामी ने चौधरी से कहा कि, ‘मेरा नाम तुम्हारे मुंह पर सही नहीं लगता है, नाम मत लो मेरा तुम।’
बहस के दौरान ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक ने कहा कि ड्रग्स के मामले में जिन अभिनेत्रियों के नाम सामने आएं हैं वो सीबीआई और एनसीबी को बेवकूफ बना रही हैं। वो अंग्रेजी में ड्रग्स का नाम लिखकर कह रही है हमने ऐसे लिखा। ये जनता को गंवार समझ रही हैं।
अभिनेता मुकेश खन्ना की डिबेट में एंट्री कराते हुए गोस्वामी ने कहा कि मुकेश खन्ना जी इनका घमंड तोड़िए आप। मुकेश खन्ना बोलते इससे पहले शोएब चौधरी ने कहा अर्नब गोस्वामी हिम्मत है ना तो मेरा ऑडियो ऑन रखना। उनका इतना कहते ही मुकेश खन्ना ने कहा डिफेंस में बहुत बोल लिया अब मेरी बात सुनिए।