कोरोना वायरस कहर के बीच बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का निधन हो गया है, उन्होंने रविवार की रात मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। साजिद और वाजिद की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर थी, उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है।
उनके निधन के बाद ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी मृत्यु के कारणों का अनुमान लगाना शुरू कर दिया। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद खान के निधन की वजह उनके किडनी की समस्या बताई जा रही है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उनकी मृत्यु कोरोना वायरस की वजह से हुई है। इस बीच, एक मनोरंजन पत्रकार सहित कई लोगों ने ट्वीट किया कि वाजिद खान कोरोना वायरस से पीड़ित थे।
पत्रकार फरीदून शहरयार ने अपने ट्वीट में लिखा, “दुखद समाचार: प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने अभी-अभी मेरी पुष्टि की है कि साजिद-वाजिद के संगीत संगीतकार वाजिद खान का कुछ समय पहले निधन हो गया था। वह कोरोना वायरस (COVID-19) से पीड़ित थे।”
वहीं, दुबई के खलीज टाइम्स ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान की मृत्यु कोरोनो वायरस से हुई हो सकती है।
वहीं, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने अपने ट्वीट में लिखा, “दुखद समाचार: साजिद-वाजिद के प्रसिद्ध संगीतकार वाजिद खान का कुछ समय पहले निधन हो गया। वह कोरोना वायरस (COVID-19) से पीड़ित थे। RIP”
Sad News: Noted music composer Wajid Khan of Sajid-Wajid passed away a short while back. He was suffering from Covid 19. RIP
— RAJ BANSAL (@rajbansal9) May 31, 2020
वहीं, सिंगर सलीम मर्चेंट ने अपने ट्वीट में लिखा, “साजिद-वाजिद फेम मेरे भाई वाजिद के निधन के समाचार से मुझे गहरा आघात लगा है। भाई, तुम बहुत जल्दी गए। यह हमारी बिरादरी के लिए बहुत बड़ा झटका है। मैं टूट गया हूं।”
Devastated with the news of the passing away of my brother Wajid of Sajid -Wajid fame. May Allah give strength to the family ?
Safe travels bro @wajidkhan7 you’ve gone too soon. It’s a huge loss to our fraternity. I’m shocked & broken .
Inna Lillahi wa inna ilayhi raji'un
— salim merchant (@salim_merchant) May 31, 2020
साजिद-वाजिद ने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए संगीत दिया था। 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया, जिसमें “दीवाना तेरा”, “अब मुझसे रात दिन” और “इस कदर प्यार है” जैसे गाने शामिल थे।
इसके बाद वाजिद ने साजिद के साथ मिलकर सलमान खान की फिल्म तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हेलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वांटेड, वीर, दबंग, एक था टाइगर, नो प्रॉब्लम जैसी कई फिल्मों का हिट संगीत दिया। साजिद-वाजिद की जोड़ी बॉलीवुड में बहुत फेमस रही है।