पीएम मोदी की दीया-मोमबत्ती जलाने की अपील का शिवसेना नेता संजय राउत और अलका लांबा ने उड़ाया मजाक

0

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत व अलका लांबा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील का मजाक उड़ाया है। बता दें कि, पीएम मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार (5 अप्रैल) को देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की। पीएम मोदी की इस अपील के बाद सोशल मीडिया यूजर्स समेत बॉलीवुड के सितारे भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। वहीं, अब पीएम की इस अपील का संजय राउत ने मजाक उड़ाया है।

संजय राउत

राज्यसभा सदस्य और शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘‘जब लोगों से ताली बजाने को कहा गया तो उन्होंने सड़कों पर जमा होकर ढोल पीटे। अब मैं आशा करता हूं कि वे अपना ही घर ना फूंकें।’’ अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, “सर ‘दीया तो जलाएंगे’ लेकिन कृपया हमें बताएं कि सरकार हालत सुधारने के लिए क्या कर रही है।”

वहीं, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने एक लड़की का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लोगों को चिंता हो रही है, कह रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी जी इसको बस सम्भाल लेना इस बार, वर्ना कहीं अपना घर ही ना फूँक डाले।” अलका लांबा ने जिस लड़की का वीडियो शेयर किया उसमें दिख रहा है कि वह सड़क पर जोर-जोर से थाली पीट रही हैं।

संजय राउत और अलका लांबा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि, इससे पहले पिछले महीने पीएम मोदी ने भारतीयों को 22 मार्च को शाम 5 बजे पांच मिनट के लिए बर्तन और ताली बजाने के लिए कहा था। जिसका जनता ने भी खूब समर्थन दिया था।

दरअसल, प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को अपने वीडियो संदेश में कहा था कि ‘‘हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। इसलिए पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।’’ उन्होंने कहा था कि इस रविवार हम सबको मिलकर, कोविड-19 के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसका प्रकाश की ताकत से परिचय कराना है। हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। मोदी ने लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े,बालकनी से ही इसे करना है।’’ मोदी ने कहा कि हमें सामाजिक दूरी बनाये रखने की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। इसे किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।

Previous articleWhen Karan Johar left Kapil Sharma stunned with this revelation about Alia Bhatt, Kareena Kapoor Khan and her cousin Ranbir Kapoor on The Kapil Sharma Show
Next articleकोरोना वायरस: सिंगापुर के PM ने एक महीने के लॉकडाउन के ऐलान से पहले 4 दिन का दिया समय, यूजर्स के निशाने पर आए प्रधानमंत्री मोदी