हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल एक बार फिर से चर्चा में हैं। रंगोली ने अब बॉलीवुड के लवबर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधा है। बता दें कि, कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।
रंगोली चंदेल ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए घुड़सवारी करते हुए दोनों स्टार्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “इन दोनों पप्पुओं को अपनी आगामी प्रेम कहानी के लिए घुड़सवारी सीखनी पड़ी। वे एक दिन घुड़सवारी सीखने गए और फिर वापस नहीं गए। कंगना घोड़े से तीन बार गिरीं और कई चोटें भी खाईं और पूरे साल कड़ी मेहनत की और इसका सबूत सामने है। पप्पू कभी भी आउटसाइडर की तरह कड़ी मेहनत नहीं कर सकता हैं, अब तुम्हारी जलती है तो मैं क्या करूं, मुझे गलत साबित कर पप्पू के दौड़ने का विडियो दिखाओ।”
बता दें कि, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में वयस्त हैं। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका रणबीर कपूर, आलिया भट्ट निभा रहे हैं जबकि उनके साथ नागार्जुन और मोनी राय भी हैं। ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पिछले एक महीने से बनारस में चल रही है।
These two pappus had to learn riding for their upcoming love story, they went for one day got so sore never came back again, Kangana fell from horse 3 times after various injuries and invested whole year of hard work to get galloping…(contd) https://t.co/1uZaVjDzLv
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) June 15, 2019
(Contd)….and action right on a horse back, this is a proof, pappus can never work as hard as hungry bhukhhad outsiders, abhi tunhari jalti hai toh main kya karoon ?, pls prove me wrong show me one vidoe of pappus galloping ?
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) June 15, 2019
बता दें कि, अभी हाल ही में एक ट्विटर यूजर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रंगोली चंदेल ने ऋतिक रोशन पर निशाना साधते हुए कहा था कि सुनैना रोशन के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह खुद ऋतिक ने ही उड़ाई थी। रंगोली ने ये भी कहा कि सुनैना ने उन्हें और कंगना से हरकत की हरकतों के लिए माफी मांगी थी और इस बात के लिए भी माफी मांगी थी कि सही वक्त पर उन्होंने कंगना का साथ नहीं दिया।
बता दें कि, अभी हाल ही में अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने स्वास्थ्य संबंधी अफवाहें फैलाने के लिए एक अखबार को फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी हालत गंभीर नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस तरह की ख़बर लगाने से पहले सच्चाई जांच लेनी चाहिए। उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने दावा किया था कि सुनैना मानसिक बीमारी (Bipolar disorder) से पीड़ित हैं और उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहीं सुनैना काफी दिनों से बीमार चल रही हैं। ऐसे में उनकी सेहत में दिन-ब-दिन गिरावट देखने को मिल रही है। उन्हें 24 घंटे के लिए डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। इस रिपोर्ट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। वहीं, जब यह ऋतिक की बहन सुनैना को पता चला तो वह बुरी तरह से नाराज हो गईं और इन सब बातों को बकवास और अफवाह बताया।
सुनैना रोशन ने ट्वीट कर लिखा था कि, “मैं हैरान हूं मेरे बारे में ये सब लिखा जा रहा है कि मैं क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में हूं। हैलो टाइम्स ऑफ इंडिया। मैं अपने दोस्तों के साथ हूं और पार्टी कर रही हूं। प्लीज फैक्ट्स चैक करें।” यही नहीं इस ट्वीट के बाद सुनैना ने एक और पोस्ट किया। यहां उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि “क्या मैं गंभीर रूप से बीमार दिख रही हूं।”
Do I look critically ill ….. pic.twitter.com/zI1kJJQsMy
— Sunaina Roshan (@sunainaRoshan22) June 10, 2019