पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट फैन्स ने बनाए फनी मीम्स, ये मजेदार मीम्स और वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

0

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ। टॉस हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (140) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए। जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा के बीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी।

तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था। तीसरी बार खोल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से फकर जमान ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए।इस तरह भारत ने विश्व कप आयोजनों में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है। बता दें कि वे सभी 6 मुकाबले भारत ने जीते थे और इस बार 7वां जीतकर अजय बढ़त कायम रखी।

1992 में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं और तब से लेकर आज तक भारत ने लगातार सात बार पाकिस्तान को हराया है। रोहित शर्मा की लाजवाब शतकीय पारी और कप्तान विराट कोहली की चतुराई भरी बल्लेबाजी से भारत ने अपने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में रविवार को यहां पांच विकेट पर 336 रन दमदार स्कोर बनाकर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना शत प्रतिशत रिकार्ड बरकरार रखने के लिये मजबूत नींव रखी।

विश्व कप में पाकिस्तान की भारत के हाथों लगातार 7वीं हार पर भारतीय खेल प्रेमी बहुत खुश नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के मैच हारते ही भारतीय फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स और वीडियो शेयर किए गए। फैन्स ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को निशाना बनाते हुए फनी मीम्स और वीडियो शेयर कर रहे हैं। आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स और वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

देखें, मजेदार मीम्म और वीडियो

Previous articleवर्ल्ड कप 2019: भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे शशि थरूर की तस्वीरें हुईं वायरल, लोगों ने लिए मजे
Next articleकंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर साधा निशाना