देश भर में चल रहे ‘मी टू’ अभियान (यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान) के तहत हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मी टू अभियान के तहत हर रोज बॉलीवुड से कई महिलाएं आगे आकर अपनी आपबीती बयां कर रही हैं। ‘मी टू’ मुहिम में हर रोज नए-नए नाम उभरकर सामने आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी इस में जुड़ गया।
फाइल फोटोकिताब पर विवाद के कई महीनों बाद उनकी पूर्व प्रेमिका और पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिंह ने नवाजुद्दीन के साथ अपने रिश्ते के बारे में अपने अनुभव को शेयर करने में एक लंबी पोस्ट लिखी है। एक बीतचीत के दौरान निहारिका सिंह ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर कई आरोप लगाए। पत्रकार संध्या मेनन ने पूर्व मिस इंडिया निहारिका का वो अनुभव अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
निहारिका के इन आरोपों पर सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में ट्रांसजेंडर का रोल निभा रही अभिनेत्री कुब्रा सैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कुब्रा सैत ने ट्वीट कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बचाव किया। उनका कहना है कि एक खराब रिश्ता मी टू कैंपेन में नहीं आ सकता है। साथ ही उन्होंने नवाज का समर्थन करते हुए लिखा कि किसी को भी सपोर्ट करने से पहले लोगों को इस अंतर को समझना होगा।
इसके अलावा कुब्रा ने एक और ट्वीट कर लिखा कि मैं यह समझती हूं कि निहारिका सिंह ने इंडस्ट्री में काफी मुश्किलों का सामना किया होगा। लेकिन एक ख़राब रिश्ते को मी टू कैंपेन में लाना गलत है। हर किसी से गलती होती है, यह लिंग विशिष्ट नहीं है।
I stand by the fact that although Niharika Singh may have had a tough time in the industry, categorising her once personal relationship as a #MeToo statement is incorrectly placed. We as humans are flawed. That isn’t gender specific.
— Kubbra Sait (@kubrasait) November 10, 2018
बता दें कि निहारिका सिंह ‘मिस लवली’ की शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मिली थीं। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में निहारिका ने लिखा, ‘एक बार नवाज पूरी रात शूट करते रहे और उन्होंने सुबह मुझे मेसेज किया कि वह मेरे घर के नजदीक हैं। तो मैंने उन्हें नाश्ते के लिए इन्वाइट कर लिया। जब मैंने घर का दरवाजा खोला तभी नवाज ने मुझे अपनी बाहों में जकड़ लिया। मैंने उन्हें हटाने की कोशिश की लेकिन थोड़ी देर की जबरदस्ती के बाद मैंने अपनी कोशिशें छोड़ दीं। मैं नवाज के साथ रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती थी लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि उनका सपना है कि उनकी पत्नी भी परेश रावल या मनोज बाजपेयी की पत्नी की तरह अभिनेत्री या मिस इंडिया हों। मुझे नवाज की यह बात थोड़ी फनी लेकिन प्यारी लगी।’
निहारिका ने दावा किया कि जब उन्हें पता चला कि नवाज तो पहले से ही शादीशुदा हैं और उन्होंने यह बात छिपा कर रखी और साथ ही उनके कई महिलाओं से अफेयर हैं। यह पता चलने के बाद निहारिका ने नवाज के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया।
निहारिका ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘अगले कुछ महीनों बाद मुझे पता चला कि नवाज के कई महिलाओं के साथ अफेयर हैं। यहां तक कि उन्होंने हल्द्वानी में एक महिला से शादी भी कर रखी है जिसने उनके ऊपर दहेज मांगने का आरोप लगाया था। एक बार तो एक औरत ने मुझे फोन किया और मेरे ऊपर चिल्लाने लगी। इसके बाद मैंने नवाज के साथ अपनी रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला लिया।’ निहारिका ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि बॉलिवुड में स्ट्रगल करने के दौरान किस तरह से साजिद खान और भूषण कुमार ने उनसे फिल्में ऑफर करने के बदले नाजायज मांगें की थीं।
2005 Miss India Niharika Singh's experiences in Bollywood but especially with Nawazuddin Siddiqui and Mayank Singh Singvi
Niharika and other women accused Siddiqui of making up lies in his autobiography, due to which he withdrew the book.
This is her side of the story. pic.twitter.com/XBVGgE3r0c
— Sandhya (@TheRestlessQuil) November 9, 2018
गौरतलब है कि, कुछ समय पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी ऑटोबायॉग्रफी में भी अपनी रिलेशनशिप्स के बारे में काफी ऐसी विवादित बातें लिखी थीं जिन पर विवाद होने के बाद उनकी किताब वापस ले ली गई थी। नवाज ने भी अपनी इस किताब में निहारिका के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में विस्तार से लिखा था।