…जब शाहरुख खान ने कार्यक्रम में कहा, मुझे और फरहान को तो लोग ‘मर्द’ ही नहीं समझते, देखिए वीडियो

0

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा आज के दौर में होने वाला सबसे खराब कृत्य है। महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए शुरू किए गए अभियान बस बहुत हो गया- इनफ इज इनफ के तहत 52 वर्षीय अभिनेता ने ललकार कॉन्सर्ट में कल रात यहां शिरकत की।

फोटो- @iamsrkclub

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, यह कॉन्सर्ट पॉप्युलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर की पहल मर्द और फिल्मकार फिरोज अब्बास खान के सहयोग से आयोजित किया गया था।

शाहरुख खान ने कहा, मुझे पता है कि यहां मौजूद आप लड़के-लड़कियां और महिलाएं-पुरुष मानते होंगे की किसी भी तरह की हिंसा खराब है लेकिन अगर बेहद खराब जैसा कोई शब्द है तो महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा सबसे खराब है।

इतना ही नहीं आगे शाहरुख खान ने कहा कि कभी-कभी उनके और फरहान जैसे पुरुषों का महिलाओं के प्रति संवेदनशील और विनम्र होने के लिए मजाक उड़ाया जाता है लेकिन इसे उनकी कमजोरी की तरह नहीं लेना चाहिए।

अभिनेता ने कहा, फरहान और मुझे एक सख्त मर्द के तौर पर नहीं लिया जाता क्योंकि हम थोड़े सज्जन, शांत और शर्मीले हैं और हम दिल से महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं। मुझे सिखाया गया है कि उनके साथ हमेशा समान रूप से पेश आएं।

https://twitter.com/iamsrkclub/status/932996194929844224

उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि यहां मौजूद सभी लोग मानते होंगे की महिलाएं हमसे बेहतर होती हैं। मुझे नहीं लगता कि महिलाओं, अपनी बेटी, बहन, मां, पत्नी और प्रेमिका से डरने में कोई शर्म की बात है।

शाहरुख खान ने यहां जावेद अख्तर की कविता भी पढ़ी। किंग खान, फरहान अख्तर के अलावा यहां सलीम-सुलेमान, अरमान मलिक, पापॉन, नीति मोहन,सुकृति कक्कड़ और प्रकृति कक्कड़ ने भी प्रस्तुति दी।

https://twitter.com/iamsrkclub/status/932993192718249984

Previous articleशिवसेना का BJP पर हमला, कहा- बर्बाद हुए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लिए प्रचार पर खर्च किए गए पैसे
Next article“राजनीति में भाषा के स्तर में आई गिरावट के लिए BJP और PM मोदी जिम्मेदार हैं, उनके डिक्शनरी में अफसोस, माफी और पश्चाताप जैसे शब्द नहीं हैं”