बेटे को बचाने के लिए मां ने पुलिसवालों की चप्पलों से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

0

वैसे तो हमेशा सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है, लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि, एक मां अपने बेटे को पुलिस से बचाने के लिए पुलिसवालों पुलिसवालों के पीछे लट्ठ लेकर पड़ गई। इतना ही नहीं महिला ने एक पुलिसकर्मी को तो दौड़ा दौड़ा कर चप्पल से भी पीटा।

बताया जा रहा है कि, युवक शराब के नशें में था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अजमेर के गंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक शराबी बाइक चालक को रोकना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया, शराबी बाइक चालक व उनके परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की।

यह नजारा देखने के लिए सड़क पर भीड़ जमा हो गई और इसी बीच किसी ने इस घटना क्रम का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हंगामा बढ़ता देख पीड़ित पुलिसकर्मी ने मदद के लिए माइक वैन को बुलवाया। मौके पर पहुंची माइक वैन में सवार अन्य पुलिकर्मियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को बचाया और आरोपी युवक को हिरासत में लिया।

देखिए वीडियो

Previous articleTwo incidents of train derailment: Prabhu finds scapegoat in Railway Board chairman
Next articleDid you lie in court, High Court asks Arvind Kejriwal