‘जब कोई संबंध टूटता है तो महिलाएं आपसी सहमति से बनाए शारीरिक संबंधों को रेप करार देती हैं’

0

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि जब कोई संबंध टूटता है तब महिलाएं आपसी सहमति से बनाए गए शारीरिक संबंधों को बलात्कार की घटनाएं करार देती हैं। उच्च न्यायालय ने बलात्कार के एक मामले में एक सरकारी अधिकारी को बरी किए जाने के निचली अदालत के फैसले को कायम रखते हुए यह कहा।

file photo

पीटीआई(भाषा) की ख़बर के मुताबिक, न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी ने 29 वर्षीय महिला की अपील खारिज करते हुए यह टिप्पणी की। महिला ने हाल ही में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का एक मामला दायर करते हुए बलात्कार के एक मामले में उसके खिलाफ अभियोजन की मांग की थी।

महिला ने बलात्कार का यह मामला इस व्यक्ति से 2015 में शादी करने से पहले दर्ज कराया था। महिला ने उच्च न्यायालय का रुख कर निचली अदालत के मार्च 2016 के आदेश को चुनौती दी थी।

इस आदेश के तहत महिला के पति को बरी किया गया था। अदालत ने कहा कि इसने कई मामलों में कहा है कि दो लोग अपनी इच्छा और पसंद से आपसी शारीरिक संबंध बनाते हैं और जब किसी कारण से संबंध टूट जाता है तब महिलाएं निजी प्रतिशोध के औजार के तौर पर कानून का इस्तेमाल करती हैं।

Previous article‘हिंदू’ एक्ट्रेस आयशा टाकिया के ‘मुस्लिम’ पति को मिली जान से मारने की धमकी
Next articleHigh Court Order On ‘Compulsory’ Singing Of Vande Mataram Sparks Political Row In Maharashtra