‘बलात्कारियों की चमड़ी उधेड़ कर सड़क पर जुलूस निकालना चाहिए’

0

आंध्र प्रदेश महिला आयोग कॉलेज छात्राओं में चाकू बांटना चाहता है, ताकि वे बलात्कार जैसे अपराधों से खुद अपनी रक्षा कर सकें। विशाखापत्तनम के एक सरकारी अस्पताल में दो बलात्कार पीड़िताओं से मिलने के बाद भावुक हुई आयोग की अध्यक्ष नन्नापनेनी राजकुमारी ने कहा कि बलात्कारियों की चमड़ी उधेड़ दी जानी चाहिए और उनका सड़क पर जुलूस निकालना चाहिए।

फाइल फोटो: gulte.com

उन्होंने कहा कि हम ऐसा कानून लाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कुछ मर्द जंगली जानवरों जैसा व्यवहार करते हैं और इस तरह की क्रूर हरकतों का सहारा लेते हैं तो मुझे लगता है कि लड़कियों के हाथ में चाकू दे देने चाहिए। इसके लिए एक कानून लाना जरूरी है।

पूर्व विधायक राजकुमारी ने कहा कि हम उनकी चमड़ी उधेड़ देंगे। पुलिस को भी पकड़े जाने पर बलात्कारियों के चेहरे नहीं ढंकने चाहिए। इसकी बजाए सड़कों पर उनका जुलूस निकाला जाना चाहिए, जहां लोग उन्हें जूते-चप्पलों एवं झाडू से मारे और इसके बाद ही उन्हें पुलिस थाने में बंद किया जाए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई निर्भया मामले के दोषियों की तरह यहां भी बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए या कम से कम उम्रकैद की सजा दी जाए। राजकुमारी ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए कॉलेजों, छात्रावासों, कार्यस्थलों एवं अस्पतालों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाने की भी मांग की।बता दें कि अस्पताल में भर्ती दो पीड़िताओं के साथ आठ लोगों ने गैंगरेप किया था। शनिवार को दोनों पीड़िता ने अपने दो साथियों के साथ स्थानीय मेला देखने गई थीं। बारिश होने के कारण उन्होंने एक बंद दुकान के आगे शरण ली। तभी कुछ लोग वहां आए और दोनों पीड़िताओं को जबर्दस्ती अपने साथ ले जाकर गैंगरेप किया।

 

Previous articleSaharanpur : Mobile internet, messaging services suspended
Next articleबाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: कोर्ट ने आडवाणी, जोशी और उमा भारती समेत सभी आरोपियों को पेश होने का दिया आदेश