हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज़ नेशन’ के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक लाइव शो के दौरान लड़खड़ाती आवाज में उटपटांग बोलते नजर आ रहे है। बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे एंकर ने उन्हें जर्नलिस्ट्स तक कह दिया। अपने इस वीडियो को लेकर दीपक चौरसिया सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, कई पत्रकारों ने भी इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स आरोप लगा रहे है वो शराब के नशे में जनरल बिपिन रावत की दुखद मौत पर कार्यक्रम प्रसारित करने के लिए लाइव गए थे।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ‘न्यूज़ नेशन’ पर लाइव कार्यक्रम के दौरान एंकर दीपक चौरसिया देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस दौरान उनके शब्द ठीक से नहीं निकल रहे हैं। कई जगह वह दिवंगत जनरल का नाम भी गलत ले रहे हैं तो कईं जनरल को जर्नलिस्ट कह दे रहे हैं।
दीपक चौरसिया के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। पत्रकार विनोद कापड़ी ने लिखा, “फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद का नशा जब नसों में दौड़ता है तो ज़ुबान ऐसे ही लड़खड़ाती है और असली चेहरा बेनक़ाब होता है। टेलीविजन में LIVE ये हरकत तो अस्वीकार्य है ही, पर जब भारतीय सशस्त्र सेनाओं के 13 जाँबाज़ों को श्रद्धांजलि दी जा रही हो -तब ये हरकत अक्षम्य अपराध है।”
फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद का नशा जब नसों में दौड़ता है तो ज़ुबान ऐसे ही लड़खड़ाती है और असली चेहरा बेनक़ाब होता है।
टेलीविजन में LIVE ये हरकत तो अस्वीकार्य है ही , पर जब भारतीय सशस्त्र सेनाओं के 13 जाँबाज़ों को श्रद्धांजलि दी जा रही हो -तब ये हरकत अक्षम्य अपराध है। https://t.co/cR5mqs8yXG
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 10, 2021
पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने लिखा, “बताइये इस तरह के लोग हमारे पेशे के सीनियर हैं..मुझे गर्व है कि मैं ऐसे चैनलों में नौकरी नहीं करती… नशा चाहे सत्ता का हो या दारू का हो बर्बाद कर देता है लाइव शो से बाहर करवा देता है…”
बताइये इस तरह के लोग हमारे पेशे के सीनियर हैं..मुझे गर्व है कि मैं ऐसे चैनलों में नौकरी नहीं करती..नशा चाहे सत्ता का हो या दारू का हो बर्बाद कर देता है लाइव शो से बाहर करवा देता है.. https://t.co/9BFjAy0VBc
— Pragya Mishra (@PragyaLive) December 10, 2021
बता दें कि, इसी तरह तमाम लोग एंकर के इस वीडियो पर अपनी कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल, चौरसिया ने वायरल वीडियो पर अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इस हालत में चंद्रमार्गी ऐंकर को कैमरे के सामने बैठने किसने दिया? https://t.co/Bn4cOygGLe
— Om Thanvi (@omthanvi) December 10, 2021
"चरसिया…."
क्योंकि पत्रकारिता का 'दीपक' तो बहुत पहले बुझ गया है ।
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) December 10, 2021
What happened to @DChaurasia2312? Is he not well? Why was he removed from his show 'Desh ki Behas' in mins? Why is his show not uploaded on YT? Didn't look like he was in his usual sense. Nothing he spoke made sense too. Referred to Gen Bipin Rawat as VP Singh & many such errors pic.twitter.com/7YBSUV3TFl
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 10, 2021
कैसे मंज़र सामने आने लगे हैं ,
पीते – पीते लोग खबरें चलाने लगे हैं…अब तो इस तालाब का पानी बदल दो ,
ये पत्रकारिता के फूल कुम्हलाने लगे हैं… #DeepakChaurasia #Pcsharmainc pic.twitter.com/OBnEsCWW3k— P. C. Sharma (@pcsharmainc) December 10, 2021
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]