हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज़ नेशन’ के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। यूजर्स दीपक चौरसिया के ट्वीट पर प्रतिक्रियां देते हुए कह रहे हैं कि, ऐसे ही पत्रकारों की वजह से पत्रकारिता बदनाम हो रही है।

दरअसल, दीपक चौरसिया ने मुस्लिमों को लेकर चीन पर बड़ा दावा किया। एंकर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वहां पर मुसलमानों को हर जुमे (शुक्रवार) पर सुअर का मांस खाने को मजबूर किया जा रहा है। दीपक चौरसिया ने अपने ट्वीट में लिखा, “चीन ने पार की प्रताड़ना की इन्तेहां! कैंपों में उइगर मुसलमानों को जबरदस्ती खिला रहा है सूअर का मांस। मुस्लिमों को हर शुक्रवार को सूअर का मांस खाने को मजबूर कर रहा है।”
दीपक चौरसिया का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। चौरसिया अपने इस ट्वीट को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए और जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं।
चीन ने पार की प्रताड़ना की इन्तेहां! कैंपों में उइगर मुसलमानों को जबरदस्ती खिला रहा है सूअर का मांस। मुस्लिमों को हर शुक्रवार को सूअर का मांस खाने को मजबूर कर रहा है।
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) December 4, 2020
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “ये पत्रकार कहीं से नहीं है, मोदी का चमचा ही करता है। ऐसे ही पत्रकारों की वजह से पत्रकारिता बदनाम हो रही है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “लव जिहाद का मुद्दा ख़त्म होने के बाद कौवा क्या करेगा तो इधर उधर की फेक न्यूज़ ला कर अपने लोगों को चूतिया बना रहा है ! दिल के ख़ुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़याल अच्छा है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जो मीडिया देश और समाज में नफरत बांटने का कार्य कर रहा है आज उसे दूसरे देशों के मुसलमानों से हमदर्दी क्यों।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स दीपक चौरसिया के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
मैं नहीं मानता। सूअर तो तुम हो फिर कैसे वहां मांस परोस दिया गया।
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) December 4, 2020
तू बस सरकारी गु खा कौव्वे pic.twitter.com/DqIDSggxDM
— Tejashwi Yadav ? ( Parody ) (@TheTejasvi786) December 4, 2020
कौए,
हैदराबाद की हार की भड़ास चीन पर मत उतार।
??— ?Unbreakable !!? (@aeJFwk9IvUA23bE) December 4, 2020
ये पत्रकार कहीं से नहीं है, मोदी का चमचही करता है। ऐसे ही पत्रकारों की वजह से पत्रकारिता बदनाम हो रही है।
— Rajkishor Chaurasiya (@RajkishorChour5) December 4, 2020
जो मीडिया देश और समाज में नफरत बांटने का कार्य कर रहा है आज उसे दूसरे देशों के मुसलमानों से हमदर्दी क्यों।
— Chetram Meena (@Chetram44097718) December 5, 2020
अबे भारत की बात कर, यहां किसी ने भी नहीं पूछा इन्हे
?? pic.twitter.com/5180AvnFpw— Arnab gohil (@ArnabGohil) December 4, 2020
लव जिहाद का मुद्दा ख़त्म होने के बाद कौवा क्या करेगा तो इधर उधर की फेक न्यूज़ ला कर अपने लोगों को चूतिया बना रहा है ! दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है
— خـــــــــ???? ????ـــــــــان (@KhanBab74944433) December 4, 2020
Shukar hai tujhe muslman ki bhi chinta hui
Barna tere Chanel par muslman pakistani
Sikh Khalistani
Dalit naxalwadi aur maowadiSahi hai to sirf kangana aur aranb
Godi media murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad murdabad
— dharmjit24@gmail.com (@dharmjit24) December 4, 2020
भाई तू देश के किसानो पर कब मुह खोलेगा
क्यो डरता है तू सच बोलने से— D.N.Yadav (@dnyadav) December 4, 2020