VIDEO: पान मसाला ‘विमल’ के विज्ञापन में अजय देवगन के साथ नजर आए शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर बने मजेदार मीम्स

0

पान मसाला ‘विमल’ के विज्ञापन में अभिनेता अजय देवगन के साथ अब सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है। अजय देवगन के साथ अब शाहरुख खान भी इस विज्ञापन का हिस्सा बने हैं। लेकिन जैसे ही ये विज्ञापन सामने आया शाहरुख खान के फैंस भी उनसे काफी खफा हो गए हैं। यूजर ट्विटर पर शाहरुख खान और अजय देवगन को लेकर मजेदार मीम्स बनाकर मजे ले रहे हैं।

विमल

शाहरुख खान के फैंस का मानना है कि उन्हें ऐसा ऐंड नहीं करना चाहिए था। बता दें कि, अजय देवगन लंबे समय से इस ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। अब शाहरुख खान ने उनका साथ दिया है। दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

यही कारण है कि ट्विटर पर लगातार विमल और अजय देवगन ट्रेंड कर रहा है और शाहरुख खान को लेकर मीम्स भी धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleExplosives-laden SUV outside Mukesh Ambani’s house: MHA takes control of Mansukh Hiren’s death case from Maharashtra ATS, hands over to NIA
Next articleमुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से लदी गाड़ी मिलने का मामला: गृह मंत्रालय ने मनसुख हिरन की मौत का मामला NIA को सौंपा