गुजरात चुनाव: BJP सांसद की गुंडागर्दी, सवाल पूछने पर ABP न्यूज की टीम पर किया हमला, देखिए वीडियो

1

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट बंटबारे को लेकर आए दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ओर नेताओं के असंतुष्ट होने की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच गुजरात की कलोल विधानसभा सीट के लिए अपनी पत्नी की जगह बहू को टिकट दिये जाने से नाखुश पंचमहाल से बीजेपी सांसद प्रभात सिंह ने चेतावनी दी कि अगर पार्टी ने मौजूदा उम्मीदवार की जगह उनकी पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं दी तो वह पार्टी की जीत की गारंटी नहीं दे सकते।

पत्नी के बजाए बहू को टिकट दिए जाने से नाराज बीजेपी सांसद प्रभात सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को खत लिखकर सुमन चौहान को बदलकर किसी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने का अनुरोध भी किया है।

इस बारे में जब एबीपी न्यूज की टीम ने बीजेपी सांसद प्रभात सिंह से सवाल किया तो वो आग-बबूला हो गए और अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए उन्होंने एबीपी न्यूज की टीम के साथ बदसलूकी की और उन पर हमला कर दिया। जिसका वीडियो एबीपी न्यूज के कैमरे में कैद हो गया।

एबीपी न्यूज के मुताबिक, प्रभात सिंह कलोल ‘मन की बात’ चाय के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। बता दें कि, गुजरात के पंचमहाल से बीजेपी सांसद प्रभात सिंह कलोल अपनी पत्नी के बजाए बहू को टिकट दिए जाने से नाराज चल रहें है। इस बारें में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को खत भी लिखा है।

गौरतलब है कि, गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए हुए चुनाव के साथ 18 दिसंबर को होगी।

गुजरात चुनाव: पत्नी के टिकट के सवाल पर भड़के बीजेपी सांसद ने क…

गुजरात चुनाव: पत्नी के टिकट के सवाल पर भड़के बीजेपी सांसद ने की एबीपी न्यूज से बदसलूकी

Posted by ABP News on Saturday, 25 November 2017

Previous articleपाकिस्तानी नागरिक ने सुषमा स्वराज से लगाई मदद की गुहार, कहा- ‘अल्लाह के बाद आप हमारी आखिरी उम्मीद’
Next articleअमित शाह के दावों के उलट देखिए गुजरात सहित BJP शासित राज्यों में विकास की हकीकत