दिल्ली एमसीडी चुनाव में जी जान से जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) को सोमवार (27 मार्च) को एक बड़ा झटका लगा है। बवाना से आम आदमी पार्टी विधायक वेद प्रकाश ने विधानसभा से इस्तीफा देते हुए भाजपा ज्वाइन कर लिया है।
फोटो- ndtvमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा में शामिल होने के बाद वेद प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं किसी लालच में भाजपा में शामिल नहीं हुआ बल्कि साफ सुथरी राजनीति करने आया हूं, अभी मेरे पास तीन साल का समय है।
Setback for AAP as Ved Prakash joins BJP ahead of MCD polls
Read @ANI_news storyhttps://t.co/wsp3jz0ly8 pic.twitter.com/EAKVsYtIuH
— ANI Digital (@ani_digital) March 27, 2017
मैं बीजेपी में कोई पद नहीं लूंगा और पीएम मोदी की नीति से जुड़कर काम करूंगा और चाहूंगा की पीएम मोदी का आशीर्वाद मिलता रहे। मैं विधानसभा से इस्तीफा देने जा रहा हूं।
वेद प्रकाश ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को कुछ लोगों ने घेर रखा है। जो उन्हें कानों में बता दिया जाता है, वे यकीन कर लेते हैं। केजरीवाल को नहीं पता कि क्या चल रहा है। मैं भी जाली खेल में फंस गया था। इतना ही नही साख ही वेद प्रकाश ने कहा कि दिल्ली में हर अदमी ठगा सा महसूस कर रहा है।
दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वह सिर्फ यही देखते हैं कि पीएम मोदी को और उप राज्यपाल को कैसे बदनाम किया जाएं। बता दें कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए 27 मार्च से नामांकन शुरू हो गए हैं। 23 अप्रेल को दिल्ली एमसीडी चुनाव में मतदान होगी जबकि वोटों की गिनती 26 अप्रेल को होगी।