दिल्ली पुलिस ने सीलमपुर इलाके से अलग-अलग गाड़ीयों से 1.25 करोड़ रुपये जब्त किए है। बरामद की गई सभी रकम 500 और 2000 रूपये के नए नोटों में है। इस बात की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गई है, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के साथ इनकी कारों को भी हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक कार से 50 लाख 20 हजार रुपये, दूसरी से 25 लाख और तीसरी कार से 50 लाख रुपये बरामद किए। आयकर की टीम ने इस बात की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी है।
Delhi: IT deptt seized around Rs 1.25 crores in new currency notes from 3 vehicles in Seelampur, 3 persons detained; EC officials informed pic.twitter.com/u2nQN7NkiU
— ANI (@ANI) March 25, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल पुलिस को खबर मिली थी कि उत्तर प्रदेश से आतंकवादी विस्फोटक लेकर राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल होने की कोशिश में हैं, उसके बाद विशेष चेकिंग लगायी गयी।
एमसीडी चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते ये लोग हिरासत में ले लिये गये, हिरासत में लिए गए युवकों कि पहचान जसमीत सिंह, अरुण और पंकज के नाम से हुई है।