भाजपा के तजिंदर पाल बग्गा के पिता ने कहा है कि पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को उनके बेटे को घर से घसीटकर गिरफ्तार कर लिया। बग्गा के खिलाफ पिछले महीने भड़काऊ ट्वीट करने और पंजाब में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला दर्ज किया गया था।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने कहा, “सुबह, 10-15 पुलिसकर्मी हमारे घर आए और तजिंदर को घसीट कर बाहर ले गए। जब मैंने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल फोन उठाया, तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा।”
बग्गा के पिता आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस को घटना की कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि ख़बरों के अनुसार, पंजाब पुलिस ने बग्गा को गिरफ्तार करने से पहले जनकपुरी थाने को सूचना दी थी।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, “तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए। @TajinderBagga एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता। एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों ?
बग्गा पर दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।