राजस्थान में अधिकारियों ने ईद के त्यौहार से पहले सांप्रदायिक झड़पों के बाद जोधपुर में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इलाके में शांति की अपील की है.
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।”
पुलिस के मुताबिक जोधपुर के जालोरी गेट में झंडा फहराने को लेकर हुए विवाद के बाद झड़प हुई। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच इलाके में ईद की नमाज अदा की गई।
भारत में मुसलमान आज ईद मना रहे हैं। आज ही हिन्दू अक्षय तृतीया का त्योहार मना रहे हैं। क्षेत्र के हिंदुओं ने अक्षय तृतीया उत्सव के अवसर पर परशुराम जयंती के सम्मान में धार्मिक झंडे लगाए थे।
खबरों के मुताबिक, झंडा फहराने को लेकर झड़पें हुईं।
भारत में हाल के दिनों में सांप्रदायिक तनाव में खतरनाक वृद्धि हुई है। हाल ही में, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक झड़पें हुईं थीं।