प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज की रु. 7.12 रुपये की सावधि जमा राशि ज़ब्त कर ली है। प्रवर्तन निदेशालय का ये क़दम रु. 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के अहम् आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलिन के सम्बन्ध की वजय से उठाया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने चंद्रशेखर पर जैकलिन को 5.71 करोड़ रुपये के उपहार देने का आरोप भी लगाया है। ये उपहार रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह के परिवार से ठगे गए 200 करोड़ रुपये में से जैकलीन को दिया गया था। सिंह को भी 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जेल भेजा गया था।
चंद्रशेखर ने बाद में दावा किया था कि वह जैकलीन के साथ रिश्ते में थे।
पूर्व प्रेमी और ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अंतरंग तस्वीरें इंटरनेट पर लीक होने के बाद जैकलीन ने अपने प्रशंसकों से एक मामर्मिक अपील की थी। लीक हुए एक फोटो में जैकलीन को चंद्रशेखर के साथ रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है और उनकी गर्दन पर लव बाइट भी दिखाई दे रही है।
जैकलिन ने अपने पोस्ट में लिखा था, “इस भरोसे के साथ मैं अपने मीडिया मित्रों से अनुरोध करूंगी कि वे ऐसी प्रकृति की तस्वीरें प्रसारित न करें जो मेरी निजता और व्यक्तिगत स्थान में दखल दें। आप अपने प्रियजनों के साथ ऐसा नहीं करेंगे, मुझे यकीन है कि आप मेरे लिए भी ऐसा नहीं करेंगे। । उम्मीद है कि न्याय और अच्छी समझ बनी रहेगी। धन्यवाद। ”
ED ने ठग चंद्रशेखर को रु. 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में जैकलीन को वित्तीय जांच एजेंसी के सामने कई बार पेश होना पड़ा है। साथ ही उनका बयान दर्ज करने के लिए डांसर-अभिनेत्री नोरा फतेही को भी बुलाया जा चूका है।