“गोलगप्पे, लस्सी, चाट, पकौड़ी, चाय से फुरसत मिले तो सिलेंडर को लेकर भी पुरानी यादें ताजा कीजिए”: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का वीडियो शेयर कर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कसा तंज

0

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो शेयर कर LPG रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर उन पर तंज कसा है। उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

स्मृति ईरानी

बीवी श्रीनिवास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें वो किसी दुकान पर पकौड़े और चाय लिए बैठी हैं। उनके वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि इन सब चीजों से फुरसत मिले तो वो सिलेंडर की पुरानी यादें भी ताजा कर लें।

श्रीनिवास ने अपने ट्वीट में लिखा, “गोलगप्पे, लस्सी, चाट, पकौड़ी, चाय से कभी फुरसत मिले तो सिलिंडर को लेकर भी पुरानी यादें ताजा कीजिये..।”

श्रीनिवास के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “स्मृति ईरानी, जी आज महंगाई ने आम जनता की दो वक़्त की रोटी मुहाल कर दी है। पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर के दाम आग उगल रहे हैं। कृपया महंगाई की आग में जल रही जनता के प्रति दुख व्यक्त कीजिए।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसे मंत्री के क्या कहने जो सिर्फ अपनी दुनिया में मशगूल है, ना जिम्मेदारी का अहसास है, और ना ही जवाबदेही का अहसास है।” एक अन्य ने लिखा, “सिलेन्डर महगां होने के कारण बाहर का खाना पड रहा है ये दिन भी देखने मिल रहे है बीजेपी सासंद को अमेठी मे वो भी पकौडे के ठेले पर।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “गोलगप्पे पकौड़ा से पीने का पेट नहीं भरता कहां से गैस पेट्रोल डीजल की बात करेंगी!” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स कांग्रेस नेता के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

देश में लगातार बढ़ती महंगाई की मार झेल रहें आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है। पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच तेल विपणन कंपनियों ने सितंबर महीने के पहले दिन ही आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से भारी बढ़ोत्तरी कर दी थी।

दिल्ली में अब सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये हो गई है। इससे पहले राजधानी में सिलेंडर 859.20 रुपये थी। पहली जुलाई से सिलेंडर की कीमत में 75.50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। जुलाई में इसकी कीमत में 25.50 रुपये और अगस्त में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

बता दें कि, 2014 से पहले जब कांग्रेस सत्ता में थी तब एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी ने सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। स्मृति ईरानी भी सड़क पर सिलेंडर लेकर धरना में शामिल थीं।

Previous articleबिहार: डीएम ने पत्नी और सास के खिलाफ दर्ज कराई आपराधिक शिकायत, लगाए कई गंभीर आरोप
Next article“मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं”: ‘कमला पसंद’ पान मसाले का विज्ञापन करने पर ट्रोल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने दी सफाई, यूजर के कमेंट पर दिया जवाब