“मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं”: ‘कमला पसंद’ पान मसाले का विज्ञापन करने पर ट्रोल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने दी सफाई, यूजर के कमेंट पर दिया जवाब

0

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कमला पसंद पान मसाला का विज्ञापन किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया था। एक यूजर के कमेंट पर अब अमिताभ बच्चन ने खुद इस विज्ञापन को करने की वजह बताई है।

अमिताभ बच्चन

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में फेसबुक अकाउंट पर समय से जुड़ा एक पोस्ट करते हुए लिखा था, “एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे!”

अभिनेता के इस पोस्ट में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था, “प्रणाम सर, आपसे एक बात पूछनी है। क्या जरूरत है आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा। फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियों में?” यूजर के इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन ने अपना पक्ष रखा।

अमिताभ बच्चन ने यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए लिखा, “मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है की मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं।”

इसके बाद अमिताभ ने एक दूसरे कमेंट में आगे लिखा, “जो कि कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और धन भी और मान्यवर, तूतपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता, और ना ही हमारे उद्योग के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है, आदर सहित नमस्कार करता हूं।”

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कमला पसंद का विज्ञापन किया है। इसमें उनके साथ रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं। फैंस को अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत का कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना की गई।

गौरतलब है कि, कई सितारों को शराब, तंबाकू और पान मसाला का विज्ञापन करते हुए देखा जा सकता है। जब इन विज्ञापनों पर हल्ला होता है तो ये सितारे चुप्पी साध लेते हैं।

Previous article“गोलगप्पे, लस्सी, चाट, पकौड़ी, चाय से फुरसत मिले तो सिलेंडर को लेकर भी पुरानी यादें ताजा कीजिए”: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का वीडियो शेयर कर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कसा तंज
Next articleबेंगलुरु: ढाई साल की बच्ची कमरे में 5 दिनों तक 5 शवों के साथ रही, सभी के लटके हुए थे शव