योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी भारतीय समाज पार्टी (सुहेलदेव) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहें उम्मीदवार तेज बहादुर यादव को अपना समर्थन दिया है। इस बात का दावा समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता ने किया है।

बता दें कि, बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार के तौर पर उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहें है। कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ इस सीट से अजय राय को टिकट दिया है। बता दें कि, अजय राय साल 2014 में भी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज धुपचंडी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, “शुक्रिया ओम प्रकाश राजभर जी, योगी कैबिनेट में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बनारस लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्यााशी तेज बहादुर को दिया समर्थन।”
शुक्रिया @oprajbhar जी
योगी कैबिनेट में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बनारस लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्यााशी तेज बहादुर को दिया समर्थन।@yadavakhilesh@samajwadiparty @pankajjha_ @ANINewsUP @ndtvindia @SBSP4INDIA pic.twitter.com/rPQbREq5VI— Manoj Dhoopchandi (@manojdhopchandi) April 30, 2019
बता दें कि, 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी(आप) के चीफ अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय लड़े थे। अजय राय इस चुनाव में तीन नंबर पर रहे थे। जबकि दूसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल रहे थे।