मेट्रो में सीट नहीं मिलने पर युवक के गोद में जाकर बैठ गई महिला, वीडियो हुआ वायरल

0

अक्सर आप भी मेट्रो ट्रेन में सफर करते होंगे और इस दौरान आपको अलग-अलग तरह के लोग भी देखने को मिलते हैं, कई बार आपने भी देखा होगा कि मेट्रो में सीट को लेकर लोगों के बीच लड़ाईयां तक हो जाती है। ऐसा ही हाल ही में एक महिला के साथ हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के नानजिंग शहर में मेट्रो ट्रेन में एक नौजवान आदमी ने अपनी सीट एक महिला को देने से मना कर दिया, इस बात पर बहुत देर तक बहस हुई। वीडियो में दिख रहा है कि बहस कर रही महिला ने सीट के पीछे लगे एक पोस्टर की ओर इशारा करके उस शख्स को दिखाया की वो सीट महिला या वृद्ध के लिए है।

लेकिन उसके बाद भी सीट पर बैठे शख्स ने महिला को सीट नहीं दी, सीट न मिलने पर महिला ने बहस तो बंद कर दी लेकिन सीट पाने का एक अनोखा तरीका निकाला जो बेहद ही अजीब था।

महिला ने मामला अपने हाथ में लेते हुए पहले तो अपना बैग साइड में रखा और फिर युवक की गोद में जाकर बैठ गई। महिला के ऐसा करने से युवक असहज हो गया। पूरी घटना मेट्रो में ही सवार एक शख्स ने मोबाइल में कैद कर ली। उसके ये वीडियो शेयर करते ही कुछ ही देर में वायरल हो गई।

देखिए घटना का यह वीडियो

Previous articleGenerous Sum of Rs. 10 handed over to an Uttar Pradesh farmer by the Yogi Government
Next articleNo bail for Haryana BJP chief’s son Vikas Barala