दरभंगा: मंदिर में पूजा करने आई महिला को पुजारी ने सरेआम बाल पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल

0

बिहार के दरभंगा जिले में एक पुजारी ने मंदिर में पूजा करने आई महिला को सरेआम बाल पकड़कर पीटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए मंदिर कमेटी ने पुजारी के खिलाफ एक्शन लिया है और जांच कराने की बात कही है। फिलहाल, पुजारी को मंदिर कार्यों से हटा दिया गया है।

दरभंगा

हिन्दुस्तान.कॉम की ख़बर के मुताबिक, घटना दरभंगा के राज परिसर में स्थित मां श्यामा माई मंदिर की दहलीज की है। यहां पुजारी ने मंदिर आई महिला के बाल पकड़कर पिटाई कर दी। किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। मंदिर कमेटी ने एक्शन लेते हुए पुजारी को मंदिर के कार्यों से अलग कर दिया है।

हालांकि महिला की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। महिला की पहचान भी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि घटना दो दिन पहले की है। महिला मंदिर के अंदर जाकर श्यामा माई की पूजा करने की जिद पर अड़ी थी जबकि कोविड गाइडलाइन की वजह से मंदिर के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद थे।

ख़बर के मुताबिक, महिला मंदिर के बंद दरवाजे को खोलने की जिद पर अड़ी थी। इसी बात को लेकर पुजारी और महिला के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान गुस्साए पुजारी ने महिला के बाल पकड़ लिए और उसकी पिटाई कर दी।

हिन्दुस्तान की ख़बर के मुताबिक, वीडियो की पुष्टि करते हुए मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र रॉय ने कहा कि महिला के साथ ऐसा सलूक सही नहीं है। पुजारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की जांच जारी है।

Previous articleमुंबई के 3 रेलवे स्टेशनों और अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा; पुलिस अलर्ट
Next articleमोहाली: यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, वारदात से मचा हड़कंप