पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगी। इस चरण में पांच जिलो की 44 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस चरण में 373 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चौथे चरण की वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न स्थानों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। वहीं, टीएमसी की ओर से ममता बनर्जी और उनके भतीजे एवं लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने कई निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाएं कीं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE:
- सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं। मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं।
CRPF has shot dead 4 people in Sitalkuchi (Cooch Behar) today. There was another death in the morning. CRPF is not my enemy but there's a conspiracy going around under the instruction of Home Minister & today's incident is a proof: West Bengal CM Mamata Banerjee. (ANI) pic.twitter.com/DTIxgsAJ0o
— Janta Ka Reporter (@JantaKaReporter) April 10, 2021
- पश्चिम बंगाल के कूच बिहार हिंसा पर टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। आयोग से मुलाकात के बाद टीएमसी नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमको कहा कि हमने फाइनल रिपोर्ट मांगी है। जिला प्रशासन से हम अपना मेमोरेंडम भी देंगे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद हम कल काला दिवस मनाने जा रहे हैं। सौगत रॉय ने कहा कि हम संतुष्ट नहीं हैं, सही रिस्पांस नहीं मिला। इतनी बड़ी घटना घटी इसके लिए रिस्पांस ठीक नहीं है।
Why did the Central Armed Police Forces fire?Where do they get this audacity of firing on common voters?That is the main question. This is a part of a conspiracy&we do not think that the PM is out of this conspiracy. This is an effort to intimidate voters:Saugata Roy, TMC MP. ANI pic.twitter.com/wRKdQLDvAF
— Janta Ka Reporter (@JantaKaReporter) April 10, 2021
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “सीआरपीएफ ने आज सीतलकुची (कूच बिहार) में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। सुबह एक और मौत हुई थी। CRPF मेरा दुश्मन नहीं है, लेकिन गृह मंत्री के निर्देश पर एक साजिश चल रही है और आज की घटना एक सबूत है।”
- चुनाव आयोग के मुताबिक, विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 126 में मतदान स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं। आज शाम 5 बजे तक उनसे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
Election Commission of India issues a Correction | Commission hereby orders adjourning the poll in PS 126* of Sitalkurchi AC, Cooch Behar based on interim report from Special Observers. Detailed reports are sought from them and CEO by 5 pm today: EC#WestBengalPolls pic.twitter.com/lQuqr4mrtF
— ANI (@ANI) April 10, 2021
- कूचबिहार में हुई घटना को लेकर CRPF ने साफ किया है कि कूचबिहार के सीतलकुची में बूथ संख्या-126 के बाहर ना तो CRPF की तैनाती थी और ना ही वो इस घटना में किसी तरह से शामिल है।
कूचबिहार में हुई घटना को लेकर CRPF ने साफ किया है कि कूचबिहार के सीतलकुची में बूथ संख्या-126 के बाहर ना तो CRPF की तैनाती थी और ना ही वो इस घटना में किसी तरह से शामिल है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2021
- भाजपा नेता नीतिश प्रमाणिक ने कहा, “प्रशांत किशोर को तो यह मानना ही पड़ेगा। मोदी जी सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। पहले भी कह चुका हूं कि प्रशांत किशोर टीएमसी के ताबूत में आखिरी कील ठोककर चले गए हैं। टीएमसी जो भी बची-खुची थी प्रशांत किशोर वो भी खत्म करके यहां से निकल चुके हैं।”
Narendra Modi Ji is famous throughout the world. Prashant Kishor has done the work of putting the last nail in the coffin, finishing TMC: Coochbehar MP, Nisith Pramanik, West Bengal pic.twitter.com/mLzWKzWp8p
— ANI (@ANI) April 10, 2021
- पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में मतदान करने आईं एक बुजुर्ग महिला की मदद करते सुरक्षा बल के जवान दिखे।
West Bengal: A security personnel helps a woman voter get to a polling station in Alipurduar, as the fourth phase of Assembly elections are underway pic.twitter.com/50Z9jAMjYc
— ANI (@ANI) April 10, 2021
- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच हुगली में BJP नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला किया।
#WATCH BJP leader Locket Chatterjee's car attacked by locals in Hoogly during the fourth phase of West Bengal assembly elections #WestBengal pic.twitter.com/aQAgzWI94v
— ANI (@ANI) April 10, 2021
- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान के तहत लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं।
People queue up to cast their votes for the fourth phase of #WestBengalElections2021. Visuals from Bhetaguri Lal Bahadur Shastri High School, designated as a polling booth, in Dinhata of Cooch Behar district. pic.twitter.com/iwhhz5fhw5
— ANI (@ANI) April 10, 2021
- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं खासकर युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।
As the 4th phase of the West Bengal elections begin, urging the people voting today to do so in record numbers. I would especially request the youth and women to vote in large numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2021