पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE: चौथे चरण की 44 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, बाबुल सुप्रियो समेत TMC के दो मंत्रियों की किस्मत दांव पर

0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगी। इस चरण में पांच जिलो की 44 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस चरण में 373 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चौथे चरण की वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न स्थानों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। वहीं, टीएमसी की ओर से ममता बनर्जी और उनके भतीजे एवं लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने कई निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाएं कीं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE:

  • सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं। मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं।

  • पश्चिम बंगाल के कूच बिहार हिंसा पर टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। आयोग से मुलाकात के बाद टीएमसी नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमको कहा कि हमने फाइनल रिपोर्ट मांगी है। जिला प्रशासन से हम अपना मेमोरेंडम भी देंगे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद हम कल काला दिवस मनाने जा रहे हैं। सौगत रॉय ने कहा कि हम संतुष्ट नहीं हैं, सही रिस्पांस नहीं मिला। इतनी बड़ी घटना घटी इसके लिए रिस्पांस ठीक नहीं है।

  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “सीआरपीएफ ने आज सीतलकुची (कूच बिहार) में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। सुबह एक और मौत हुई थी। CRPF मेरा दुश्मन नहीं है, लेकिन गृह मंत्री के निर्देश पर एक साजिश चल रही है और आज की घटना एक सबूत है।”
  • चुनाव आयोग के मुताबिक, विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 126 में मतदान स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं। आज शाम 5 बजे तक उनसे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

  • कूचबिहार में हुई घटना को लेकर CRPF ने साफ किया है कि कूचबिहार के सीतलकुची में बूथ संख्या-126 के बाहर ना तो CRPF की तैनाती थी और ना ही वो इस घटना में किसी तरह से शामिल है।

  • भाजपा नेता नीतिश प्रमाणिक ने कहा, “प्रशांत किशोर को तो यह मानना ही पड़ेगा। मोदी जी सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। पहले भी कह चुका हूं कि प्रशांत किशोर टीएमसी के ताबूत में आखिरी कील ठोककर चले गए हैं। टीएमसी जो भी बची-खुची थी प्रशांत किशोर वो भी खत्म करके यहां से निकल चुके हैं।”

  • पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में मतदान करने आईं एक बुजुर्ग महिला की मदद करते सुरक्षा बल के जवान दिखे।

  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच हुगली में BJP नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला किया।

  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान के तहत लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं।

  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं खासकर युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।

Previous articleRSS chief Mohan Bhagwat tests positive for COVID-19, admitted to hospital
Next articleRSS प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस से संक्रमित, नागपुर के अस्पताल में भर्ती