WBBSE 10th Result 2021 Declared: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं का रिजल्ट, छात्र wbresults.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

WBBSE 10th Result 2021 Declared: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने मंगलवार (20 जुलाई) को कक्षा 10वीं (माध्यमिक) के परिणाम की घोषणा कर दी है। इस साल, सभी योग्य छात्रों ने 10वीं बोर्ड के परिणाम पारित किए हैं जो वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर तैयार किए गए हैं। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर घोषित किया गया है।

WBBSE 10th Result 2021

WBBSE के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने परिणाम जारी करते समय कहा कि 79 छात्रों ने 679 अंक हासिल किए हैं। WB 10वीं परिणाम 2021 की जांच करने के लिए सीधे लिंक अब wbresults.nic.in और 16 अन्य आधिकारिक और अनौपचारिक वेबसाइटों पर सक्रिय कर दिए गए हैं। परिणाम एसएमएस और एक मोबाइल ऐप के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे। 10वीं का रिजल्ट 2021 wbbse.wb.gov.in पर भी होस्ट किया जाएगा।

गांगुली ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, “इस बार कोई मेरिट सूची नहीं होगी। कक्षा 10 (माध्यमिक) के उम्मीदवार मंगलवार सुबह 10 बजे से निर्धारित वेबसाइटों पर लॉग इन करके स्कोर शीट डाउनलोड कर सकते हैं।” बोर्ड ने बयान में कहा कि स्कूलों के प्रमुख 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से अपने छात्रों के प्रमाण पत्र, मार्कशीट और प्रवेश पत्र कैंप ऑफिस से एकत्र करेंगे, यह कहते हुए कि छात्रों को अपने स्कूलों में जाने और दस्तावेज लेने की अनुमति नहीं होगी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “WB Madhyamik 10th Result 2021” लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें।
  • अब रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • आगे की उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous article“योगी जी का काम बोलता नहीं दहाड़ता है”: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में ट्वीट कर बुरी तरह ट्रोल हुए अभिनेता गजेंद्र चौहान
Next articleमणिपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका: गोविंदास कोंथौजाम ने पार्टी से दिया इस्तीफा, BJP में शामिल हो सकते हैं 8 विधायक