उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल के बीच जुबानी जंग भी लगातार जारी है। राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच बॉलीवुड अभिनेता गजेंद्र चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में एक ट्वीट किया, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है।
दरअसल, गजेंद्र चौहान ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “योगी जी का काम बोलता नही दहाड़ता है। यूपी: बाराबंकी में 300 करोड़ रुपए का निवेश करेगी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, 1000 लोगों को अब रोजगार मिलेगा…”
योगी जी का काम बोलता नही दहाड़ता है..
यूपी : बाराबंकी में 300 करोड़ रुपए का निवेश करेगी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड1000 लोगों को अब रोजगार मिलेगा…
— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) July 18, 2021
गजेंद्र चौहान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, वह अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “गज्जू भाई, मैंने लगभग साढ़े चार साल में ऐसी घोषणाएं कई बार सुनी हैं लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं है। इस सरकार का अखिलेश यादव द्वारा चालू किए गए पूर्वांचल एक्सप्रेस एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था जो आज तक पूरा नहीं हुआ है, और तो और उसके कई बार धंसने की खबरे भी आती रहती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “गज्जू करोड़ों लोगो की नौकरी चली गई और आप भविष्य में 1000 नौकरी की बात करके तारीफ कर रहे हो, इसलिए फिर से कहता हूं,आप 3rd ग्रेड के एक्टर हो और 3rd ग्रेड की मूवी बनाते रहिए।”
एक अन्य ने लिखा, “झूठ बोलने ओर झूठी घोषणाओं को सच साबित करने में तो माहिर हैं योगी जी मोदी जी एक ही झूठ को बार बार जनता के सामने बोलेंगे तो एक दिन उसी झूठ को सच समझने लगती है 2015 से लेकर अब तक यूपी में 1000 एक हजार छोटे बड़े उधोग धंधे बंद हो चुके नौटबंदी जीएसटी ओर योगी सरकार के भृष्टाचार के कारण।”
एक अन्य ने लिखा, “आप पत्रकार कब से बन गए साहब। यूपी के आलावा बाकी शहरों का भी खबर बताईए। देश में क्या चल रहा है। महंगाई कब थमेगा, तिसरी लहर से लोग कैसे बचें, स्मार्ट सिटी कब तक बन जाएगा, बुलेट ट्रेन पर आम आदमी कब बैठ सकेगा।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स गजेंद्र चौहान के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे है।