देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शनिवार(5 अगस्त) को सुबह 10 बजे से शुरु हो गया है जो शाम 5 बजे तक होगा। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य सीक्रेट बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करते हैं। मतदान का रिजल्ट भी आज शनिवार(5 अगस्त) को ही घोषित कर दिया जाएगा।
फोटो- पंजाब केसरीबता दें कि, सत्तारूढ़ एनडीए की तरफ से एम वेंकैया नायडू और विपक्षी यूपीए की तरफ से गोपाल कृष्ण गांधी मैदान में है। लगातार दो बार से इस पद पर मौजूद उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। वह 11 अगस्त 2007 से इस पद पर हैं, 11 अगस्त 2012 को वह दोबारा इस पद पर चुने गए थे।
ख़बरों के मुताबिक, आंकड़ों के लिहाज से एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू की जीत लगभग तय मानी जा रही है। बता दें कि, पीएम मोदी और वेंकैया नायडू ने अपना मतदान कर दिया है।
#VicePresidentialElection: MPs arrive to cast their votes in Parliament. pic.twitter.com/BwYbFBQEEy
— ANI (@ANI) August 5, 2017
बता दें कि बिहार में महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी का ही समर्थन का करने का फैसला किया है।
बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उप राष्ट्रपति चुनावों में विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन करेगे का ऐलान किया था। आम आदमी पार्टी के लोकसभा में चार सांसद हैं जिनमें से दो ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर रखी है।
आपको बता दें, गोपालकृष्ण गांधी ने साल 2014 में आम आदमी पार्टी की टिकट से पूर्वी दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। बता दें कि, राष्ट्रपति चुनाव में भी आप ने विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दिया था।