राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) के खिलाफ विपक्ष ने मंगलवार(11 जुलाई) को उपराष्ट्रपि चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार ने नाम का एलान कर दिया। विपक्ष की ओर से गोपालकृष्ण गांधी उपराष्ट्रपति पद के तौर पर उम्मीदवार होंगे। गोपालकृष्ण गांधी के नाम पर 18 विपक्षी पार्टियों ने अपनी सहमति जताई।
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की तरफ से गोपाल कृष्ण गांधी को उतारने की बातें सामने आ रही थी, लेकिन बाद में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के नाम का एलान कर दिया गया।
राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए और यूपीए गठबंधनों ने अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं, चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति के चुनाव की अधिसूचना भी जारी कर दी है। जबकि उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की तरफ से गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का एलान होने के बाद बीजेपी अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दी है।