14 सिंतबर का दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, सोशल मीडिया पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई मंत्रियों ने हिंदी दिवस की बधाई दी है। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी हिंदी दिवस के मौके पर अपने फैंस को ट्वीट करके बधाई दी। लेकिन बधाई देने में सहवाग एक बड़ी गलती कर बैठे, जिससे वो ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए।

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है। जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही। 17 Sept को हिंदी कमेंट्री’। सहवाग के इस ट्वीट के बाद उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया गया।
हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है ! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept. को हिंदी कमेंट्री !#HindiDiwas . pic.twitter.com/Es30ijpczn
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 14, 2017
दरअसल सहवाग ने इस ट्वीट में हिंदी (हिन्दी) को हिन्दि लिख दिया। इतना ही नहीं उन्होंने स्रोत को स्त्रोत लिख दिया। गलती का अहसास होने के बाद सहवाग ने एक और ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने इस बार ‘हिंदी’ लिखा। हालांकि स्त्रोत की गलती को सहवाग नजर अंदाज कर गए।
हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी।
हिन्दी *
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 14, 2017
देखिए कुछ ऐसे ही ट्विट्स
' हिंदी ' इस तरहा लिखते है भक्त
— Aamir (@TheRealAKN) September 14, 2017
हिंदी और स्रोत की वर्णमाला तो सही लिख लो देशभक्त। बकलोली करते हो और फर्जी तारीफ करते हो हिंदी की।
— Fareed Aalam (@AalamFareed) September 14, 2017
हिन्दी होता हैं सर
— Vikas saini ?%Follow Back (@Vikassa95972399) September 14, 2017
हिन्दी ही गलत लिख रहे हो साहब आप
— राहुल उपाध्याय (@RahulUpadahyay) September 14, 2017
पाजी #हिन्दि को सही कर लो।
— Adv Dheeraj Choudhary (@advdheerajpatel) September 14, 2017
इतनी भी सरल नही है कि हिन्दी को हिन्दि लिख दिया जाये श्रीमान !
— Samar Gupta (@samargupt) September 14, 2017
हिन्दी ना कि हिन्दि
— Chowkidar Dharnidhar Singh (@dharnidhar_dk) September 14, 2017
Sir apka international school hindi medium main hai ya English medium main?
— History is Mystery (@im_yyk) September 14, 2017