योगी सरकार का फरमान: खड़े होकर करना होगा मंत्री का सम्मान, चाय-नाश्ता भी पूछना होगा अनिवार्य

0

यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश में कहा गया है कि यदि सांसद या विधायक मिलने आते हैं तो अधिकारी खड़े होकर उनका स्वागत करें और विदा भी खड़े होकर करें।

पिछले कुछ महीनों में कई सांसदों और विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की है कि अधिकारी उन्हें तरजीह नहीं देते हैं।जिसके बाद योगी सरकार ने इस प्रकार का फैसला लिया।

साथ ही योगी सरकार ने पुलिस अधिकारियों को एक और फरमान जारी किया है कि वे किसी भी सम्मान समारोह, या किसी प्रोग्राम में मुख्य अतिथी बनकर नहीं जा सकेंगे। प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा निर्देशों में जनप्रतिनिधियों की सभी चिट्ठियों का जवाब देने, और उनके फोन उठाने का भी निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि आदेश में सूबे को विधायकों को भी सम्मान देने की बात कही गई हैं। इसमें मंत्रियों और विधायकों को कुर्सी से खड़े होकर उनका स्वागत करने के लिए कहा गया।

Previous articleअफगानिस्तान की 2 मस्जिदों में फिदायीन हमला, 72 लोगों की मौत, काबुल में हाई अलर्ट
Next articleमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने रिश्वत लेने वाली BJP महिला नेता को कराया गिरफ्तार