कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों को एक बार फिर से करारा जवाब दिया है। तापसी पन्नू को एक यूजर ने ‘सस्ती’ कह दिया, जिसके बाद अभिनेत्री भड़क गई और उन्होंने उस यूजर की क्लास लगा दी। हालांकि, अभिनेत्री के जवाब के बाद यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

दरअसल, यह सब तब हुआ जब एक यूजर ने दिल्ली से ग्वालियर के लिए ऑक्सीजन से लैस एम्बुलेंस की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद से अनुरोध किया था और इस ट्वीट को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा था कि उन्हें एम्बुलेंस की जरूरत है, जिस पर मदद की जानी चाहिए। वहीं, इस बीच एक ट्रोल ने तापसी पर बेहद आपत्तिजनक कमेंट करते हुए उनसे अपनी लक्जरी कार मदद के लिए के दे देने को कहा। इस पर अभिनेत्री ने ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया।
तापसी पन्नू ने ट्रोल को जवाब देते हुए लिखा, “क्या तुम चुप हो सकते हो! अगर इस वक्त तुम ये सब कहना चाहते तो तो तब तक रुक जाओ जब तक देश आराम से सांस नहीं लेने लगता और इसके बाद तुम अपनी बाहियाद बातें कर लेना। तब तक तुम मेरी टाइमलाइन पर अपनी बकवास बातें नहीं करना और जो मैं कर रही हूं वो मुझे करने दो!”
तापसी के इस जबाव के बाद यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। तापसी के इस पोस्ट पर उन्हें कई लोगों ने सपोर्ट किया है। ट्रोल ने अपने ट्वीट में लिखा था, “अपनी कार दे दो पन्नु… सब काम ट्विटर पर करोगी… बकेती करवा लो इस सस्ती माल से..”
हमेशा ट्रोलर्स को अपने अंदाज में जवाब देना वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू हमेशा अलग तरह के किरदार निभाती हैं। तापसी सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव और बेबाक हैं। यह कोई ऐसा पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया हो। वो अक्सर ट्रोल करने वालों को जवाब देती रहती है।