UPCET Admit Card 2021 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने UPCET एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET 2021) के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे NTA UPCET की आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि, कंप्यूटर आधारित परीक्षा राज्य में 5 और 6 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके उक्त वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें निहित निर्देशों को ध्यान से पढ़ सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन किए गए पाठ्यक्रम/पत्रों, पेपर/पत्रों, जिसमें उन्हें उपस्थित होना आवश्यक है, परीक्षा केंद्र का विवरण और परीक्षा की तारीख और शिफ्टओं को अच्छी तरह से जांच लें, जिसमें उन्हें उपस्थित होना आवश्यक है।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
UPCET Admit Card 2021 कैसे करें डाउनलोड:
- सबसे पहले NTA UPCET की आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध UPCET Admit Card 2021 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड को अच्छे से चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें।
- आगे की उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।