उत्तर प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। भले ही सीएम योगी महिलाओं की सुरक्षा के तमाम दावे और वादे करते हों, लेकिन सोचिए अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो राज्य की क्या स्थिति होगी। जी हां, योगी के पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के मुंडेरवा थाने में तैनात एक सिपाही को एक किशोरी के घर में घुसकर उससे अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मुंडेरवा थाने में तैनात सिपाही संजय सिंह पासवान पर एक किशोरी से अश्लील हरकत करने का आरोप है।
आरोप के अनुसार थाने के पास स्थित एक दुकान पर चाय पीने गया सिपाही संजय पासवान दुकान के पीछे से एक घर में घुस गया और मौके पर मिली नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी के विरोध करने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि इसी बीच स्थानीय लोगों ने सिपाही को किशोरी के साथ अश्लील हरकत करते देख लिया और उसकी पिटाई करते हुए उसे थाने ले गए।
पुलिस उपाधीक्षक चंद्रकेश सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही संजय के खिलाफ पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।