उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी से ट्रक की टक्कर और इस घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत का मामला मंगलवार को लोकसभा में भी उठा और जोरदार हंगामा हुआ। सदन में कांग्रेस इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित से जवाब देने की मांग की है। बता दें कि रविवार को हुए इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और रेप पीड़िता व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह दुर्घटना के बाद से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। ट्रक के मालिक देवेंद्र सिंह और चालक आशीष पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस बीच इस मामले में बढ़ते हंगामे के बीच मंगलवार (30 जुलाई) को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रेप पीड़ित लड़की से मिलने अस्पताल पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है, एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं, पीड़िता के चाचा के पैरौल को लेकर उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के फैसले को मानेंगे। उन्होंने कहा कि वह आएंगे और दाह संस्कार में भाग लेंगे।
UP Deputy CM Dinesh Sharma after meeting Unnao rape victim at KGMU, Lucknow: Govt is with the family of victim, FIR has been registered as they said. Family had submitted parole application for uncle of victim, court has taken a decision, he will come & take part in cremation. pic.twitter.com/QqE2zcVDP5
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्नाव रेप पीड़िता की दुर्घटना के मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और नौ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का एफआईआर दर्ज कर लिया है। राज्य सरकार ने मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने के लिए सिफारिश कर दी है। इसके अलावा टाइम्स नाउ से बातचीत में उन्होंने कहा कि आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पहले ही पार्टी से निलंबित किया जा चुका है। रिपोर्टर ने जब पूछा कि आखिर उन्हें पार्टी से बाहर कब निकाला जाएगा? इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि निलंबन का मतलब ही वही होता…उनके खिलाफ उत्तम कार्रवाई हो चुकी है।
#Breaking #Exclusive | Uttar Pradesh Dy CM Dinesh Sharma confronted by TIMES NOW’s @scribe_prashant, when asked when will @BJP4India sack Kuldeep Sengar? Dy CM said, Sengar has been already suspended. | #SackSengar pic.twitter.com/YVUHMS7evQ
— TIMES NOW (@TimesNow) July 30, 2019
इसके अलावा रेप केस पर यूपी भाजपा के चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने भी कहा कि आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है और वह निलंबित रहेंगे। मामले में सीबीआई जांच चल रही है।
UP BJP Chief Swatantra Dev Singh on Unnao rape case accused Kuldeep Singh Sengar: He was suspended from the party and will stay suspended. CBI inquiry in the case is underway. pic.twitter.com/QxZrCygM7E
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
BJP विधायक कुलदीप सेंगर पर हत्या का मुकदमा दर्ज
इस बीच रायबरेली में हुए हादसे में कथित बलात्कार पीड़िता की रिश्तेदार दो महिलाओं की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सोमवार को हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। रायबरेली के गुरुबक्स गंज थाने में महेश सिंह की तहरीर पर सेंगर और उनके भाई मनोज सेंगर के साथ-साथ विनोद मिश्र, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेन्द्र और रिंकू के खिलाफ नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकदमे के वादी महेश सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया है कि जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अपने साथियों के नंबर पर फोन मिला कर उसके घर पर जबरन बात किया करते थे और धमकी देते थे कि अगर जिंदा रहना है तो सारे मुकदमों में बयान बदल दो। आरोप है कि पुलिस से इस बारे में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। धमकी देने वालों में कुलदीप सेंगर, उनका भाई मनोज सेंगर तथा आठ अन्य नामजद आरोपी और 15-20 दूसरे लोग कहा करते थे कि विधायक से सुलह कर लो नहीं तो तुम सभी लोगों को किसी ना किसी तरह से घूमते-फिरते मरवा दिया जाएगा।
साजिश का लगाया आरोप
तहरीर में महेश ने आरोप लगाया है कि उसे एक साजिश के तहत उन्नाव से रायबरेली जेल भेजा गया। इस बारे में उसने अधिकारियों से गुजारिश भी की थी कि उसे उन्नाव जेल में ही रखा जाए नहीं तो उसके परिवार के लोगों की उससे मुलाकात के लिए आते वक्त रास्ते में कहीं ना कहीं हत्या करवा दी जाएगी। तहरीर में कहा गया कि रायबरेली में हुई घटना को देख कर यह यकीन है कि टक्कर मारने वाले ट्रक के मालिक का संबंध विधायक सेंगर और उसके गुर्गों से है तथा हत्या करने की नीयत से ही घटना को अंजाम दिया गया। इन हत्याओं में सभी अभियुक्तों का हाथ है।
क्या है मामला?
दरअसल, भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की, उसकी चाची और मौसी अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने रिश्तेदार महेश सिंह से रविवार (28 जुलाई) को मुलाकात करने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में रायबरेली के गुरुबख्श गंज क्षेत्र में उनकी कार और एक ट्रक के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में टक्कर हो गई थी। इस हादसे में लड़की की मौसी ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वहीं, हादसे में घायल कार सवार चाची को को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।
इस घटना में घायल वकील की हालत बेहद नाजुक है और वह ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर पर हैं। वहीं, विधायक सेंगर पर आरोप लगाने वाली लड़की भी गंभीर रूप से घायल हुई है। इस लड़की ने वर्ष 2017 में उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में सेंगर को गिरफ्तार किया गया था। मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। फिलहाल इस वक्त सेंगर जेल में हैं।