भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। नारायण राणे के विवादित बयान के बाद मुंबई में शिवसेना भी आक्रामक हो चुकी है। महाराष्ट्र में राणे के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिसके बाद पुणे पुलिस ने जांच के लिए एक टीम भेजी है। वहीं, नासिक पुलिस क्राइम ब्रांच ने नारायण राणे के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं। इसके लिए डीसीपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।
नारायण राणे ने मंगलवार को अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ठाकरे पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक भाषण दिया था। उन्होंने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को आजादी का साल नहीं पता। वह अपने भाषण के दौरान पीछे मुड़कर पूछ रहे थे कि आज़ाद होकर हमें कितना साल हो चुका है। अरे, ऐसे कैसे नहीं पता। मैं होता तो उन्हें वहीं थप्पड़ मारता। देश को आज़ाद होकर कितना समय हुआ वो इन्हें नहीं पता।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना की शिकायत के बाद पुणे शहर के चतुरशृंगी पुलिस स्टेशन में राणे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। राणे पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, नासिक साइबर पुलिस ने सीएम ठाकरे के खिलाफ अपने बयान के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ शिवसेना नासिक प्रमुख की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस आयुक्त ने राणे को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए डीसीपी संजय बरकुंड के नेतृत्व में एक टीम बनाई।
अपने खिलाफ दर्ज की जा रही प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया देते हुए राणे ने कहा, “मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मैं कोई आम आदमी नहीं हूं। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। 15 अगस्त के बारे में कोई नहीं जानता तो क्या यह अपराध नहीं है? मैंने कहा था कि मैं थप्पड़ मार दूंगा – ये शब्द थे और यह कोई अपराध नहीं है।”
I've no info that an FIR has been registered against me. I am not a common man. I have not committed any crime. Is it not a crime if someone doesn't know about 15th August? I had said that I would have slapped – these were the words & it's not a crime: Union Minister Narayan Rane pic.twitter.com/ju8CyDCtNG
— ANI (@ANI) August 24, 2021
राणे की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पाटिल ने कहा कि, “वे नोटिस दे सकते हैं या चेतावनी दे सकते हैं कि मंत्रियों को इस तरह नहीं बोलना चाहिए। लेकिन गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए।”
इस बीच शिवसेना समर्थकों ने राणे को ‘मुर्गी चोर’ बताते हुए राज्य में कई जगह पर पोस्टर लगाए हैं, यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहे हैं।
#WATCH | Maharashtra: A group of Shiv Sena workers pelt stones at BJP party office in Nashik & raise slogans against Union Minister Narayan Rane.
The Union Minister and BJP leader had given a statement against CM Uddhav Thackeray yesterday. pic.twitter.com/Y3A3cWZbTa
— ANI (@ANI) August 24, 2021
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार चल रही है। इसमें एनसीपी और कांग्रेस भी शामिल हैं। भाजपा कोरोना और अन्य मुद्दों को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार पर हमलावर है।