राजस्थान के अजमेर में एक मुस्लिम भिखारी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है, जिसको लेकर राज्य सरकार लोगों के निशाने पर आ गई है। इतना ही नहीं, कुछ लोग भिखारी से पाकिस्तान जाने की बात भी कह रहे हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोग गिरफ्तार किया हैं। मामला 21 अगस्त का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में भीड़ के एक समूह को अजमेर में एक मुस्लिम भिखारी और उसके परिवार पर हमला करते हुए देखा जा रहा है। इस दौरान वह लोग उन्हें गालियां भी दे रहे थे। भिखारी के साथ पीछे उसके बच्चे भी हैं, जिनके साथ भी मारपीट होती दिख रही है। वायरल वीडियो के मुताबिक, भिखारी पीटते हुए एक शख्स उससे ये कह रहा है, ‘जा तू पाकिस्तान चले जा, वहां मिलेगी भीख।’
वहीं, इस मामले पर प्रतिक्रियां देते हुए अजमेर पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, “उक्त मामले में पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर मे ललित शर्मा सहित पांच व्यक्तियों को धारा 151 जाफो में दिनांक 22 अगस्त को गिरफ्तार किया जा चुका है।”
श्रीमान जी उक्त मामले में पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर मे ललित शर्मा सहित पांच व्यक्तियों को धारा 151 जाफो में दिनांक 22 अगस्त को गिरफ्तार किया जा चुका है@RajCMO @ashokgehlot51
— Ajmer Police (@AjmerpoliceR) August 23, 2021
वहीं, इस मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर इसे हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा बताया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “विराट हिंदुत्ववादी” खुद को “विराट” महसूस करवाने के लिए कभी किसी मुसलमान फ़क़ीर को मारता है, तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है।ये कम-ज़र्फ़ी और कमतरी गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है। अगर समाज ये सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैन्सर की तरह फैलती रहेगी।
“विराट हिंदुत्ववादी” खुद को “विराट” महसूस करवाने के लिए कभी किसी मुसलमान फ़क़ीर को मारता है, तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है।ये कम-ज़र्फ़ी और कमतरी गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है।अगर समाज ये सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैन्सर की तरह फैलती रहेगी https://t.co/A47R2Zartb
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 24, 2021
अब ये सिर्फ यूपी या एमपी तक सीमित नहीं रहा
अब ये उन राज्यों में भी हो रहा है जहां BJP की सरकार नहीं है
अब क्या कहेंगे हम लोग?
क्या मुसलमानों पर अत्याचार को हम समाज के तौर पर इतना सामान्य बना चुके हैं कि हम ‘हिंदुओं’ को चुप रहने पर खुद से घृणा नहीं होती?
pic.twitter.com/twcIINjCwM— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) August 23, 2021