“पाकिस्तान जा, वहां मिलेगी भीख”: अजमेर में मुस्लिम भिखारी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, पांच लोग गिरफ्तार

0

राजस्थान के अजमेर में एक मुस्लिम भिखारी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है, जिसको लेकर राज्य सरकार लोगों के निशाने पर आ गई है। इतना ही नहीं, कुछ लोग भिखारी से पाकिस्तान जाने की बात भी कह रहे हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोग गिरफ्तार किया हैं। मामला 21 अगस्त का बताया जा रहा है।

अजमेर

वायरल वीडियो में भीड़ के एक समूह को अजमेर में एक मुस्लिम भिखारी और उसके परिवार पर हमला करते हुए देखा जा रहा है। इस दौरान वह लोग उन्हें गालियां भी दे रहे थे। भिखारी के साथ पीछे उसके बच्चे भी हैं, जिनके साथ भी मारपीट होती दिख रही है। वायरल वीडियो के मुताबिक, भिखारी पीटते हुए एक शख्स उससे ये कह रहा है, ‘जा तू पाकिस्तान चले जा, वहां मिलेगी भीख।’

वहीं, इस मामले पर प्रतिक्रियां देते हुए अजमेर पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, “उक्त मामले में पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर मे ललित शर्मा सहित पांच व्यक्तियों को धारा 151 जाफो में दिनांक 22 अगस्त को गिरफ्तार किया जा चुका है।”

वहीं, इस मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर इसे हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा बताया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “विराट हिंदुत्ववादी” खुद को “विराट” महसूस करवाने के लिए कभी किसी मुसलमान फ़क़ीर को मारता है, तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है।ये कम-ज़र्फ़ी और कमतरी गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है। अगर समाज ये सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैन्सर की तरह फैलती रहेगी।

Previous articleमहाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को ‘थप्पड़’ मारने वाले बयान पर बुरे फंसे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे; पुल‍िस ने द‍िया गिरफ्तारी का आदेश
Next article“You might think they are men”: Tanzanian President Samia Suluhu Hassan criticised for mocking women footballers’ ‘flat chests’