केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने फ्लाइट में की बीमार यात्री की मदद, पीएम मोदी ने बांधे तारीफों के पुल

0

केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने मंगलवार को एक उड़ान के दौरान बीमार पड़ गए यात्री की मदद की। इंडिगो की एक दिल्ली-मुंबई उड़ान के दौरान यात्री को परेशानी महसूस हुई, जब बाल रोग विशेषज्ञ मंत्री कराड को इस बारे में पता चला तो उन्होंने मदद का हाथ बढ़ाते हुए उस बीमार यात्री की प्राथमिक चिकित्सा की। उड़ान के दौरान मरीज यात्री की सहायता करने के लिए केंद्रीय मंत्री कराड की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है, पीएम मोदी ने भी इनकी सराहना की है।

भागवत कराड

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कराड के कार्यालय द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्री ने रक्तचाप की समस्या के कारण चक्कर आने की शिकायत की। इसके बाद कराड उस यात्री के पास पहुंच गए और प्राथमिक चिकित्सा की। बयान के अनुसार डॉ कराड ने गिर गए यात्री की मदद की।

बयान के अनुसार उड़ान में सफर कर रहे यात्री की उच्च रक्तचाप के कारण अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। तब डॉ कराड फौरन उस यात्री के पास गए और उसकी जांच की और प्राथमिक चिकित्सा की जिससे वह ठीक हो गया। इस पर यात्रियो ने मंत्री की काफी सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उड़ान के दौरान बीमार हुए सहयात्री की मदद करने के लिए केंद्रीय मंत्री भागवत कराड की सराहना की। मोदी ने कहा, ‘सदैव, हृदय से एक चिकित्सक, मेरे सहयोगी द्वारा किया गया शानदार कार्य।’

भागवत कराड ने इस पूरी घटना जिक्र फेसबुक पर किया है। केंद्रीय मंत्री ने अपने फेसबुक अकांउट पर लिखा कि जरुरतमंद व्यक्ति की मदद कर काफी खुशी और सुकून मिलता है। एक-दूसरे की मदद करना संत भी सिखाते हैं। कराड ने दूसरे लोगों से भी जरुरतमंदों की मदद करने की अपील की है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleवीर दास के वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा, यूजर्स ने बताया ‘देश-विरोधी’, कॉमेडियन ने दी सफाई
Next articleबिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दी गालियां, वीडियो वायरल होने के बाद हो रही फजीहत