वीर दास के वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा, यूजर्स ने बताया ‘देश-विरोधी’, कॉमेडियन ने दी सफाई

0

हास्य कलाकार और एक्टर वीर दास अपनी एक कविता को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जनकर खरी-खोटी सुना रहे है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उन्हें विदेश में जाकर भारत का अपमान करने वाला बता रहे हैं। जिसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई में एक पोस्ट लिखा है। वीर दास के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

वीर दास

हास्य कलाकार वीर दास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ (मैं दो तरह के भारत से आता हूं) वीडियो में उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था। दास ने ट्विटर पर एक नोट साझा कर कहा कि उनका इरादा यह याद दिलाने का था कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी ‘महान’ है।

दास फिलहाल अमेरिका में हैं और उन्होंने सोमवार को यूट्यूब पर ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था।

छह मिनट के वीडियो में दास ने देश के कथित दोहरे चरित्र के बारे में बात की और कोविड-19 महामारी, दुष्कर्म की घटनाओं और हास्य कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई से लेकर किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों का जिक्र किया।

ट्विटर पर इस वीडियो के एक हिस्से की क्लिप साझा की जा रही थी, खास तौर पर उस हिस्से की जिसमें दास ने कहा था, ‘‘मैं उस भारत से आता हूं जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं। मैं उस भारत से आता हूं जहां आप AQ1 9000 है फिर भी हम अपनी छतों पर लेटकर रात में तारें गिनते हैं। मैं उस भारत से आता हूं जहां हम वेजेटेरियन होने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन उन्हीं किसानों को देते हैं।’’

ऐडवोकेट आशुतोष जे दुबे, बॉम्बे हाई कोर्ट में एक कानूनी वकील और भाजपा-महाराष्ट्र के कानूनी सलाहकार ने अपने ट्विटर पर कमीडियन के खिलाफ शिकायत खिलाफ दायर किया है। उन्होंने इस शिकायत की कॉपी ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, ‘मैंने वीर दास इंडियन कमीडियन के खिलाफ सीपी मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस में अमेरिका में भारत की छवि को खराब करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है, जो भड़काऊ है। उन्होंने जान बूझकर भारत, भारतीय महिलाओं और भारत के पीएम के खिलाफ उकसाने वाले और अपमानजनक बयान दिए।’

अपने खिलाफ एक्शन होते देख और लोगों की नाराजगी झेलने के बाद वीर दास ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने एक पोस्ट लिखा है कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था बल्कि उनका इरादा यह याद दिलाने रहा है कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी महान है। पोस्ट में उन्होंने कहा है कि एक ही विषय के बारे में दो अलग विचार रखने वाले लोगों के बारे में वीडियो में बात हो रही है और ये किसी तरह का कोई रहस्य नहीं है जिसे लोग जानते नहीं है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleFallout of Azeem Rafiq’s stunning testimony on racism in cricket: Former England coach David Lloyd issues public apology
Next articleकेंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने फ्लाइट में की बीमार यात्री की मदद, पीएम मोदी ने बांधे तारीफों के पुल