देश में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रही है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला हैं। त्रिपुरा के खोवाई जिले में दोस्तों के साथ टहलने गईं दो लड़कियों के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया। वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, चम्पाहवर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों लड़कियां अपने दो मित्रों के साथ सोमवार रात खातियाबारी में टहलने गई थीं, जहां छह अन्य इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियां आधी रात के करीब अपने घर पहुंची और परिजनों को बताया कि उनका बलात्कार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद लड़कियों के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि लड़कियों को चिकित्सकीय जांच के लिए खोवाई जिला अस्पताल भेजा गया और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
आज जमाना चाहें कितना भी बदल गया हो लेकिन आज भी महिलाओं पर होने वाले शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा। सड़क, कॉलेज, ऑफिस हो या रेलवे स्टेशन महिलाएं खुद को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। देश में में मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं।