किसान आंदोलन: BJP आईटी सेल हेड अमित मालवीय के ट्वीट को ट्विटर ने बताया ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’

0

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा किसानों के विरोध प्रदर्शन से संबंधित एडिटेड वीडियो क्लिप पोस्ट करने के कुछ दिनों बाद उनके इस ट्वीट में ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ का लेबल जोड़ दिया है। ट्विटर के इस कार्रवाई के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ट्विटर की ओर से पहली बार भारत में इस तरह का मामला देखने को मिल रहा है।

अमित मालवीय

दरअसल, अमित मालवीय ने 28 नवंबर को एक फैक्ट चेक ट्वीट पोस्ट करते हुए एक बुजुर्ग किसान की तस्वीर शेयर की थी, जो किसान आंदोलन के दौरान ली गई थी और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। किसानों पर पुलिस के लाठीचार्ज की इस फोटो में एक सुरक्षाकर्मी इस बुजुर्ग किसान के ऊपर लाठी उठाते नजर आया था।

राहुल गांधी ने भी यह तस्वीर शेयर की थी, जिसपर मालवीय ने ‘प्रोपगैंडा बनाम रियलिटी’ का नाम देकर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि ‘राहुल गांधी लंबे समय बाद के सबसे बड़े अविश्वसनीय विपक्षी नेता हैं।’ वीडियो में देखा गया कि पुलिसकर्मी ने अपनी लाठी उठाई है लेकिन किसान पर वो लाठी नहीं गिरी है।

बता दें कि, राहुल गांधी ने हाल ही में एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी को सिंघु बॉर्डर पर एक किसान को मारने के लिए लाठी उठाते हुए देखा गया है। इस तस्वीर के साथ कांग्रेस नेता ने लिखा- “बड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया। यह बहुत खतरनाक है।”

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमित मालवीय ने कथित तौर पर घटना का एक काटा हुआ और अधूरा वीडियो पोस्ट किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी मालवीय को ट्रोल कर रहें थे।

Previous articleArnab Goswami vs Siddique Kappan: CJI Bobde’s sensational clarification on different yardsticks applied in two cases, says ‘every case is different’
Next articleIndia secure consolation win against Australia, lose ODI series 1-2